मशरक में जनसंघ के संस्थापक डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनायी गयी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
भारतीय जनता पार्टी मंडल मशरक की ओर से नगर पंचायत के पश्चिम टोला गांव में किसान मोर्चा मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी सिंह की अध्यक्षता और गोला रोड में भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री दुर्गेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर बलिदान दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य रूप से जिला प्रवक्ता भाजपा त्रिभुवन तिवारी, किसान मोर्चा मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी सिंह,युवा मोर्चा मंत्री धीरज सिंह, मंडल उपाध्यक्ष कृष्णा तिवारी, पूर्व मंडल उपाध्यक्ष संतोष कुमार पांडेय , पूर्व मुखिया ललन मांझी, अखिलेश राम और भाजपा
दक्षिणी मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नंदन बाबा, कृष्णा प्रसाद, रंजन सहनी,गोतम ओझा समेत अन्य मौजूद रहें। सर्वप्रथम डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें पुष्पांजलि दी गई।
बलिदान दिवस में वक्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए मुखर्जी द्वारा भारतीय राजनीति में राजनीतिक सिद्धांतों की स्थापना मैं योगदान के बारे में कार्यकर्ताओं को विस्तार से अवगत कराया।
साथ ही राष्ट्र व समाज सेवा में प्रत्येक व्यक्ति द्वारा ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करने के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी से प्रेरणा लेते हुए कार्य करने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया गया। केंद्र सरकार द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 9 वर्षों के कार्यकाल में सेवा, सुशासन व जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए सभी कार्यकर्ताओं को अवगत कराया।
यह भी पढ़े
विशम्भरपुर थाना अंतर्गत अवैध कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार
कोठियां नरांंव सूर्य मंदिर परिसर शिव मंदिर में रुद्राभिषेक सम्पन्न
भगवानपुर हाट की खबरें – नाबालिक लडकी के साथ दुष्कर्म का प्राथमिकी दर्ज
सुनिल सिंह एमएलसी सी आफाक अहमद के मांझी प्रतिनिधि बने
28 माह से लापता पुत्र को सकुशल वापस लौटाने का झांसा देकर पीड़ित परिवार से किया चार लाख का ठगी
क्या है GE-F414 इंजन, यह तकनीक केवल चार देशों के पास है?
लूटी गई मोटर साईकिल के साथ शराब बरामद एक गिरफ्तार
नौ साल, बेमिसाल पर सीमा पांडेय ने गिनाई भाजपा की उपलब्धियां
दरभंगा में चोरों ने अपनाया चोरी का अनोखा तरीका