पौधा संरक्षण पाठशाला के चतुर्थ प्रशिक्षण सत्र का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड की औराई पंचायत के सोहावनहाता गांव में पौधा संरक्षण पाठशाला के चतुर्थ सत्र प्रशिक्षण का अयोजन पौधा संरक्षण के जिला सहायक निदेशक सुशील कुमार की उपस्थिति में किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कृषि समन्वयक मनोज कुमार मिश्र ने किया।
जिला सहायक निदेशक (पौधा संरक्षण) ने कृषि पारिस्थितिक तंत्र के चार्ट बनाने, फेरोमेन ट्रेप, ईटीएल का महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने मित्र कीट और शत्रु कीट का विभेद बताते हुए पहचान बतायी और आईपीएम विधि से कीट नियंत्रण के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
मौके पर प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह, कृषि समंवयक मनोज कुमार मिश्र,अजीत कुमार, किसान सलाहकार कुमार रामू, कृषि समन्यवक स्वरूप आनंद , रविप्रकाश पाठक, किसान सलाहकार मनोज कुमार मेहता,सुरेश चौहान और पाठशाला के सभी किसान उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
जगदेव बाबू की जयंती पर जदयू कार्यकर्ताओं ने किया नमन
मशरक की खबरें : अमर शहीद जगदेव जयंती समारोह आयोजित
बाबू जगदेव प्रसाद बिहार प्रांत के क्रांतिकारी राज नेता थे : अल्ताफ