खोरीपाकर मंदिर के मठाधीश जय गोपाल दास का हुआ अंतिम संस्कार, देहावसान से क्षेत्र में शोक की लहर
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार)
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के खोरीपाकर के राधेकृष्ण मंदिर के मठाधीश रेवती रमण दास जी महाराज उर्फ जयगोपाल दास जी ने रविवार को अपना शरीर त्याग दिया। उनके देहावसान की खबर सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। विदित हो कि श्रद्धालुओं, अनुयायियों और ग्रामीणों ने सोमवार को राधेकृष्ण मंदिर, खोरीपाकर की शवयात्रा के बाद उनका अंतिम संस्कार राधेकृष्ण मंदिर परिसर में श्रद्धापूर्वक कर दिया । उनके शिष्य छोटे नारायण दास उर्फ छोटन बाबा ने अपने गुरु जयगोपाल दास जी को मुखाग्नि दी। जयगोपाल दास जी महाराज की शवयात्रा और उनके अंतिम संस्कार में पूर्व सरपंच बीजेंद्र सिंह, श्रीनिवास सिंह,रामायण सिंह,मंकेश्वर सिंह,मनोरंजन सिंह, राजकुमार सिंह,पूर्व मुखिया मुन्ना सिंह,रंजन सिंह,सुनील सिंह, बीजेंद्र मिश्र,दीपक सिंह, उमाकांत मिश्र,प्रियांशु सिंह,बबुआ जी,किशोर सिंह,वंशी मिश्र,शिब्लू सिंह,गुड्डू सिंह,रुपेश सिंह,विवेक मिश्र, मुक्तिनाथ सिंह आदि मौजूद थे। छोटन बाबा ने बताया कि 23-4-2021 को भंडारा किया जायेेेगा।
यह भी पढे
#मोतीहारी: छड़ व्यापारी रोहित कुमार को गोली मार 2 लाख रू लूट की घटना का पुलिस ने किया सफल उद्भेदन
#मोतीहारी : जनप्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
#मोतीहारी: विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने नववर्ष के अवसर पर शहर से लेकर गांव तक फहराया भगवा ध्वज।
सुशील चंद्रा होंगे देश के नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त, 13 अप्रैल को संभालेंगे पदभार.
हथियार के बल अपराधियों ने एक महिला शिक्षिका के गले से सोने का चैन लूटी