जयराम सैनिक स्कूल में देश के भावी सैनिक नन्हे बच्चों ने नाटकों के माध्यम से दी प्रस्तुति
सैनिक कैडेट्स ने संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए दी नाटक प्रस्तुति
श्री जयराम संस्थाओं के अंतर्गत डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में विश्व मलेरिया दिवस पर बच्चों को किया जागरूक
डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने विश्व मलेरिया दिवस पर पर ली शपथ
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा
देश के विभिन्न राज्यों में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से श्रीमती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल एवं न्यू श्री जयराम सैनिक स्कूल में कौशल विकास के लिए सैनिक कैडेट्स ने संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए दो भाषाओं में तीन अलग अलग नाटकों की प्रस्तुतियां दी।
इन नाटकों के माध्यम से देश के भावी सैनिक नन्हे बच्चों ने अपने संविधान की उद्देशिका व संविधान के मौलिक अधिकारों का ज्ञान प्राप्त किया। प्रशासनिक अधिकारी सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर सुरेश कुमार ने बच्चों को प्रेरित हुए करते कहा कि सैनिक विद्यार्थी हमारे भविष्य का निर्माण कर रहे हैं, हमें अपने सभी अधिकारों के साथ- साथ समानता के अधिकार पर भी अवश्य बल देना चाहिए। इन अधिकारों को वास्तविक रूप में अपनाना चाहिए। इन कौशल गतिविधियों में विषय अध्यापक साथ मौजूद रहे।
श्री जयराम संस्थाओं के अंतर्गत डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में विश्व मलेरिया दिवस पर बच्चों को किया जागरूक
डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने विश्व मलेरिया दिवस पर पर ली शपथ
बच्चों को अगर समय रहते जागरूक किया जाए तो कई बीमारियों एवं समस्याओं से बचा जा सकता है। इसी उद्देश्य से विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने शपथ ली कि अपने देश को मलेरिया मुक्त बनाने के लिए संकल्प लेते हैं।
स्कूल प्रिंसिपल रेणु राघव ने बताया कि इस मौके पर सभी विद्यार्थियों ने शपथ के माध्यम से मलेरिया के प्रति जागरूकता फैलाने और इसके नियंत्रण में योगदान देने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि सभी उद्देश्य है कि देश में मलेरिया के मामलों को कम करने और इसके उन्मूलन के लिए सामूहिक प्रयास किए जाएं।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भी मलेरिया के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया और मलेरिया मुक्त भारत बनाने के लिए अपने विचारों को सांझा किया। श्री जयराम संस्थाओं के मीडिया प्रभारी राजेश सिंगला ने कहा कि श्री जयराम संस्थाओं के अंतर्गत सभी शिक्षण संस्थान समाज में जागरूकता एवं सहयोग के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं।
- यह भी पढ़े………….
- डबल इंजन की सरकार भारत रत्न डा. बीआर अंबेडकर के पद चिन्हों पर चलकर समाज के अंतिम व्यक्ति का कर रही है उत्थान : नायब सिंह सैनी
- पर्यावरण असंतुलन के बावजूद भी अन्न उत्पादन में भारत अव्वलः शिवराज सिंह चौहान
- 2047 के समृद्ध भारत का लक्ष्य 140 करोड़ भारतीयों का दृढ़ संकल्प : नायब सिंह सैनी
- पहलगाम में हुए आतंकी हमले का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सरकार आतंकवादियों और पाकिस्तान को सिखाएगी सबक: डॉ. रामदास आठवले