पेट्रोल टैंकर के अंदर छिपा कर लाया जा रहा गांजा हुआ जब्त
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह,स्टेट डेस्क:
गांजा की एक बड़ी खेप को पेट्रोल टैंकर के अंदर छिपा कर लाया जा रहा था। इस खेप को लेकर दो लोग त्रिपुरा से चले थे। इस खेप के आधे हिस्से की डिलीवरी पटना में होनी थी, जबकि बाकी के खेप को हाजीपुर में तस्करों के एक ठिकाने पर पहुंचाया जाना था। लेकिन, इससे पहले ही नार्कोटिक्टस कंट्रोल ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई कर दी।लखनऊ से इस खेप की सूचना NCB के बिहार-झारखंड जोन की टीम को मिली।
इसके बाद खेप को कैसे पकड़ना है? इसके लिए प्लान बनाया गया। बेगूसराय जिले के बछवाड़ा को कार्रवाई के लिए सेंटर प्वाइंट बनाया गया। अपनी प्लानिंग के तहत टीम ने कार्रवाई की और टैंकर को बछवाड़ा में पकड़ लिया। उसमें सवार दो लोगों को पकड़ा। टैंकर के अंदर रखे 1,223.700 किलो गांजा के अलग-अलग पैकेट को बरामद किया।
यह भी पढ़े
भाजपा नेता ने पौधे लगाकर मनाया पर्यावरण दिवस
*वाराणसी में बनेगा पहला पशु शवदाह गृह, तीन माह में बनकर होगा तैयार*
बिना टहनी काटे आम के पेड़ पर चार मंजिला घर बना है,कैसे?
देश के शैक्षिक संगठन पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में खास भूमिका निभा सकते हैं,कैसे?