Breaking

PM मोदी को मिले उपहारों की हो रही नीलामी!

PM मोदी को मिले उपहारों की हो रही नीलामी!

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश-विदेश से मिले खास उपहारों और स्मृति चिन्हों की नीलामी की जा रही है। संस्कृति मंत्रालय इस ई-नीलामी का आयोजन कर रहा है। नीलामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2024 तक चलेगी। नीलामी में राम मंदिर की रेप्लिका समेत 600 से ज्यादा गिफ्ट और स्‍मृति चिन्‍ह शामिल हैं।

केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि पीएम मोदी को मिले उपहारों और स्मृति चिह्नों की नीलामी का यह छठा संस्करण है, जिसकी शुरुआत जनवरी 2019 में हुई थी। नीलामी के लिए रखे गए संग्रह में भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, अध्यात्म, इतिहास और राजनीति की झलक मिलती है।

नीलामी में क्‍या-क्‍या समान है?

नीलामी में जीवंत चित्रकलाएं, बारीक काम वाली मूर्तियां, स्थानीय हस्तशिल्प, आकर्षक लोक और जनजातीय कलाकृतियों की नीलामी होगी, जिनमें पिचवाई चित्रकला, खादी शॉल, सिल्वर फिलीग्री, माता नी पछेड़ी कला, गोंड कला और मधुबनी कला जैसी विशिष्ट कलाएं भी शामिल हैं। ये कलाएं भारत की विविध सांस्कृतिक धरोहर का प्रतिनिधित्व करती हैं।

नीलामी में  धार्मिक वस्तुओं में श्री राम मंदिर (अयोध्या), श्री द्वारकाधीश मंदिर (द्वारका) के सुंदर मॉडल और हिंदू देवी-देवताओं की शानदार मूर्तियां हैं। वहीं अंगवस्त्र, शॉल, पगड़ी, स्पोर्ट्स शूज, रैकेट, डिस्कस, चांदी का मोर, चांदी का वीणा, चांदी का और समारोहिक तलवारें जैसे सम्मान के प्रतीक उपहार भी नीलामी के लिए रखे गए हैं।  ई-नीलामी में 700 रुपये से लेकर 10 लाख तक की कीमत के सामान हैं।

सबसे कीमती सामान

  • 10 लाख: पैरालिंपिक रजत पदक विजेता निषाद कुमार के स्पोर्ट्स शूज
  • 9 लाख: रजत विजेता शरद कुमार का कैप
  • 8.26 लाख: पैरालंपिक कांस्य पदक विजेता अजीत सिंह
  • 8.26 लाख: सिमरन शर्मा के स्पोर्ट्स शूज
  • 6 लाख: राम मंदिर का मॉडल
  • 5.50 लाख: पैरालिंपिक कांस्य पदक विजेता नित्या श्री सिवन बैडमिंटन रैकेट
  • 5.50 लाख: पैरालिंपिक कांस्य पदक विजेता सुकांत कदम का बैडमिंटन रैकेट
  • 5.50 लाख: रजत पदक विजेता योगेश खातुनिया का ‘डिस्कस’ शामिल है।
  • 3.30 लाख: चांदी का मोर
  • 2.76 लाख: राम दरबार
    • पीएम मोदी को देश-विदेश से मिले खास उपहारों और स्मृति चिन्हों को खरीदने के इच्छुक लोग आधिकारिक वेबसाइट https://pmmementos.gov.in/ पर पंजीकरण कर सकते हैं।
    • अगर आपका वेबसाइट पहले से लॉगिन डिटेल्स मौजूद हैं तो आप सीधे लॉगिन कर पसंदीदा चीजों को कार्ट में जोड़ सकते हैं।
    • नए यूजर मोबाइल नंबर और ई-मेल की मदद से साइन-अप कर सकते हैं। फिर पसंदीदा सामान को कार्ट में जोड़ सकते हैं।
    • ममेंटोज को दिल्ली जयपुर हाउस में नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में सुबह 11 बजे से लेकर शाम 6 बजे के बीच देखते हैं।बता दें कि सस्ते सामानों में भगवा और लाल रंग का अंगवस्त्र, उत्तराखंडी टोपी, पीले रंग की पोटली और फर टॉपी।

      नीलामी में कौन-कौन ले सकता है भाग?

      इस नीलामी आम जनता से लेकर उद्योगपति तक कोई भी भाग ले सकता है।

      ई-नीलामी में हिस्सा लेने के लिए क्या करना होगा?

    पीएम मोदी की अपील

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्‍स पर पोस्‍ट कर लिखा, ” मैं हर साल सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान मिलने वाले विभिन्न स्मृति चिह्नों की नीलामी करता हूं। नीलामी की आय नमामि गंगे पहल में जाती है। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इस साल की नीलामी शुरू हो गई है। उन स्मृति चिन्हों के लिए बोली लगाएं जो आपको पसंद हैं।’

  • यह भी पढ़े……………
  • मधेपुरा में युवक की हत्या, खेत की ओर गया था, हाथापाई के बाद अपराधियों ने मारी गोली
  • बिहार में अपराधियों का तांडव जारी, सहरसा में पान दुकानदार की गोली मारकर हत्या

Leave a Reply

error: Content is protected !!