युवती ने ट्रेन में किया सुसाइड, डायरी में लिखी थी गैंगरेप की बात, जांच में जुटी क्राइम ब्रांच

युवती ने ट्रेन में किया सुसाइड, डायरी में लिखी थी गैंगरेप की बात, जांच में जुटी क्राइम ब्रांच

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

दिवाली के दिन गुजरात के वलसाड रेलवे स्टेशन पर गुजरात क्वीन एक्सप्रेस के कोच नंबर डी-12 में एक युवती का फांसी लगा शव मिला था. अब इस मामले में लड़की के घर से मिली डायरी से उसके साथ वडोदरा में गैंगरेप होने का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. मृतका ने डायरी में लिखा है कि दिवाली से दो दिन पहले दो ऑटो चालकों ने किडनैप कर उसके साथ गैंगरेप किया था. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. वडोदरा क्राइम ब्रांच ने रविवार रात को दो लोगों को हिरासत में लिया है.

 

गुजरात क्वीन ट्रेन 4 नवंबर की सुबह वलसाड रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी. इसके बाद ट्रेन की सफाई कर रहे एक सफाईकर्मी ने फंदे से लटकता युवती का शव देखा और वलसाड के स्टेशन मास्टर और जीआरपी टीम को सूचना दी. वलसाड जीआरपी की जांच में मृतक युवती के पास से ट्रेन का टिकट नहीं मिला था. हालांकि, उसके पास मिले मोबाइल फोन से पुलिस ने उसके परिवार से संपर्क कर लिया. इसके बाद मालूम हुआ कि मृतक युवती वलसाड में रहती थी और वडोदरा के एक कॉलेज की फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी. वडोदरा में वह गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी और एक सामाजिक संस्था के साथ काम भी करती थी.

 

युवती के घर से मिली डायरी में गैंगरेप का जिक्र
मृतक युवती के घर से उसकी एक डायरी मिली है, जिसमें उसने लिखा है कि धनतेरस के दिन वह शाम को अपने रूम लौट रही थी. इसी दौरान दो व्यक्ति उसका पीछा करने लगे. उस वक्त लड़की ने वो जिस संस्था में काम करती थी उसी संस्था की एक मित्र को मैसेज करके बताया कि दो लोग उसका पीछा कर रहे हैं. तभी वे लोग लड़की को धमकाकर वडोदरा के एक वेक्सिन मैदान में ले गए और बारी-बारी से उसके साथ गैंगरेप किया. इसके बाद आरोपी भाग निकले थे.

 

एक बस के ड्राइवर व कंडक्टर ने की थी मदद
इसके बाद पास से गुजर रही एक बस के ड्राइवर ने रूम तक पहुंचने में उसकी मदद की थी. पुलिस ने उस बस ड्राइवर की तलाश करके उससे भी पूछताछ की थी. जिसमें बस चालक ने कहा, “मैं शाम को बस पार्क करने के बाद वहां पहुंचा. युवती एक पेड़ के नीचे अर्धनग्न खड़ी थी. उस लड़की ने बताया कि उसके साथ रेप हुआ है. दो युवकों ने मेरे हाथ बांध दिए और मेरे साथ दुष्कर्म किया. अपने कपड़े पाकर उसने उन्हें पहन लिया और अपनी सहेली के पास पहुंची.”

 

दोस्त को फोन कर बुलाया फिर घर चली गई
बस चालक ने कहा कि लड़की ने आगे कोई जवाब नहीं दिया. इसी बीच एक चाचा वहां आ गए. बाद में, चाचा और मैंने, एक मोबाइल की टॉर्च की मदद से लड़की द्वारा दिखाए गए स्थान से उसकी पतलून और चप्पल ले आए. लेगिंग फटी हुई थी. कपड़े पहनने के बाद उसने अपने दोस्त को मेरे मोबाइल फोन से कॉल किया और सहेली को चकली सर्किल के पास आने को कहा. लड़की को चकली सर्कल ले जाया गया, जहां उसकी दोस्त आई और फिर दोनों चली गई.

 

पढ़ाई में होशियार थी
मृतका के परिवार से मिली जानकारी के अनुसार वह दिवाली के दिन ही ट्रेन से घर लौटने वाली थी. लेकिन, सुबह ही उसके सुसाइड की खबर आ गई. मृतका पढ़ाई में होशियार थी. 10वीं क्लास में उसका नाम मेरिट लिस्ट में था. इसके अलावा वह एक एनजीओ से भी जुड़ी थी. यह एनजीओ आत्महत्या करने वाले लोगों और छात्रों से गलत कदम न उठाने और मुसीबतों का डटकर सामना करने के लिए प्रोत्साहित करने का काम करती है, लेकिन पीड़िता ने खुद ही सुसाइड जैसा कदम उठा लिया.
यह भी पढ़े

Leave a Reply

error: Content is protected !!