बाइक से ठोकर लगने से बच्चीकी हो गई मौत
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सिवान बड़हरिया मुख्य मार्ग पर महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के झुनापुर गांव में सुबह करीब 7:00 बजे बाइक के ठोकर लगने से एक बच्ची की मौत हो गई। वही बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जयप्रकाश भगत की पुत्री नीलम कुमारी सड़क पार कर रही थी, इसी दौरान बाइक की चपेट में आ गई। उधर बाइक चालक भी गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। गांव के ग्रामीण जब तक सदर अस्पताल में ले गए,उसी दौरान घायल नीलम की मौत होने की बात चिकित्सक ने बताई।
उधर गांव वालों से बाइक सवार के दोस्त रास्ते मे ही बाइक को लेकर निकल गए। घायल को कही और इलाज कराने लेकर चले गए। घायल दारोगा हाता गांव के बताया जा रहा था।
इधर परिवार के लोग मृत नीलम को कुछ देर सदर अस्पताल में कागजी कारवाई पूरी करने के बाद घर लेकर चले आये। घर जैसे ही नीलम का शव पहुंचा तो घर मे चीख पुकार मच गई। नीलम 3 भाई बहन में दूसरी बहन थी। इधर माँ, पिता, छोटे भाई का रो कर बुरा हाल हो गया था। ग्रामीण परिवार के लोगों को सांत्वना दे रहे थे।
यह भी पढ़े
पंचायत शिक्षक को नियोजन इकाई ने किया सेवा मुक्त
फूलों की होली के साथ महादेवा महोत्सव का हुआ समापन
ई-रिक्शा चालक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, सड़क पर मिला 25 लाख रुपये से भरा बैग पुलिस को सौंपा
हत्या के विरोध में टारी बाजार दिन भर रहा बन्द.टायर जलाकर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
कलकत्ता से सीवान आने के दौरान सिसवन के एक व्यक्ति की ट्रेन में हुई संदिग्ध मौत
छपरा: सोशल मीडिया की जगह बंद कर दी इंटरनेट सेवा
मेंहदार महोत्सव को लेकर डीडीसी एसडीओ ने स्थल का किया निरीक्षण
रघुनाथपुर के टारी में युवक की गोली मारकर की हत्या,शव को सड़क किनारे फेंका
सीवान में अनियंत्रित बाइक ने बच्ची को कुचला, मौत