छात्रा अपने शिक्षक को ही लेकर हुई फरार,क्या है पूरा मामला?
शादी में परिवार बना रोड़ा तो महिला पहुंची थाने
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के बेतिया जिले के नवलपुर थाना क्षेत्र से एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है. जहां एक छात्रा शिक्षक को ही लेकर फरार हो गई है. दरअसल इन दिनों एक छात्रा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में छात्रा काजल अपनी शादी के बारे में बताते हुए बोल रही है कि मैं ही अपने प्रेमी शिक्षक को लेकर भागी हूं क्योंकि मेरे माता- पिता, भैया इस शादी के खिलाफ थे और हमे मारने की धमकी देते थे.
काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था
हमलोगों में काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मैं इनसे कोचिंग पढ़ने जाती थी उसी दौरान इनसे मेरी बात होती थी. उसने बताया की वह तीन महीने पहले कोचिंग पढ़ना छोड़ चुकी है. उसने यह भी बोला की घर पर जब भी मैं इनसे बात करती थी तो मेरे घर वाले विरोध करते थे और मुझे मारते-पिटते थे इसलिए में अपने टीचर को लेकर भाग आई हूँ.
घर वालों ने नवलपुर थाना में केस किया है
वायरल वीडियो में छात्रा ने बताया कि घर वाले के रवैये को देखते हुए मैं अपने प्रेमी शिक्षक बंधु चौधरी को लेकर भाग आई हूं. मैं अब जीऊंगी तो बंधु चौधरी के साथ और मरूंगी तो बंधु चौधरी के साथ. लड़की ने आगे कहा कि मेरे घर वालों ने नवलपुर थाना में केस किया है. जो की झुटा है. इस वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद अब लोग तरह-तरह की चर्चा भी करने लगे हैं.
लड़की ने अपनी शादी का वीडियो वायरल किया
बता दें की छात्रा काजल कुमारी और शिक्षक बंधु चौधरी के घर से फरार होने के बाद लड़की के पिता रामनाथ साह साह ने नवलपुर थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद लड़की ने अपनी शादी का वीडियो वायरल किया है, जिसमे उसने पूरे मामले को सामने रखा है उसके बाद इसे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है.
पटना से एक मामला सामने आ रहा है जहां गुरुवार को घर से भागकर महिला थाने में अचानक दो लड़कियां पहुंच गयी. दोनों लड़की अपने ही परिजनों के खिलाफ पटलीपुत्र थाने में शिकायत करने पहुंची थी.
आपस में शादी करना चाहती हैं
दरअसल मामला यह है कि दो लड़कियां एक साथ रहना चाहती हैं और आपस में शादी करना चाहती हैं. परिवार वाले इसका विरोध कर रहे हैं. एक लड़की का कहना है कि मैं 18 साल की हूं और बालिग हूं. हम दोनों एक साथ रह सकते हैं. सरकार ने हमें यह छूट दी है लेकिन मेरी मित्र के परिवार वालों ने मेरे परिवार पर यह आरोप लगाया है कि मेरी बेटी का अपहरण हो गया है. जबकि ऐसी कोई बात नहीं है.
मामले को लेकर महिला थाने में घंटों बहस
वहीं इस मामले पर दूसरी लड़की का कहना है कि मैं अपनी मित्र के साथ ही रहना चाहती हूं. अगर हम घर वापस गये तो मेरे परिवार वाले मुझे मेरी मित्र और मेरे मित्र के परिवार को मार डालेंगे. मेरे साथ किसी ने कोई जोर जबरदस्ती नहीं किया है. मैं अपनी मर्जी से अपनी मित्र के साथ रहना चाहती हूं. इस पूरे मामले को लेकर महिला थाने में घंटों बहस हुई. वहीं इस मामले में महिला थाने की पुलिस ने बताया कि जांच की जा रही है और कानून के तहत ही कार्रवाई की जायेगी.
परिवार वाले राजी नहीं
बता दें की दोनों लड़कियां अपनी बात पर अड़ी हुई हैं. लड़कियों ने कहा कि वे दोनों आपस में प्रेम करती हैं और अब जिंदगी भर साथ रहना चाहती हैं, लेकिन परिवार वाले राजी नहीं हो रहे हैं. गुरुवार को दोनों छात्राएं अपने ही परिवार वालों से सुरक्षा की गुहार लगाने पहले महिला थाना और फिर एसएसपी आवास पहुंच गयीं. बाद में पुलिस दोनों को लेकर पाटलिपुत्र थाने चली आई.
कानून के तहत होगी कार्रवाई
थानेदार ने बताया कि जिस लड़की के परिजनों ने केस दर्ज करवाया है, उसका बयान दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. दोनों लड़कियों ने पुलिस को बताया की वो पटना से भागकर पहले हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, रांची और फिर ट्रेन से दिल्ली चली गई थी जहां वो दोनों नोएडा में रह रही थी. वहां उन्हे एक नौकरी के लिए इंटरव्यू देना था उसके बाद दोनों गुरुवार को ही पटना पहुंची है.