प्रेमी के घर मिलने गई थी युवती तभी हुआ कुछ ऐसा…..

प्रेमी के घर मिलने गई थी युवती तभी हुआ कुछ ऐसा…..

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

गली न छूटी यार की, जोगी ले गए जोग, जान गई फिर भी न गया, ये इश्‍क दा रोग….। हीर-रांझा फिल्‍म के इस गाने के शब्‍द औरंगाबाद के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कपसिया गांव के प्रेमी युगल के साथ पूरी तरह फिट बैठते हैं। यहां प्रेमी के घर में हत्‍या हुई थी। बेरहमी से पहले युवती और फिर युवक की। परिवार वालों के सामने ही लड़की के परिवारवालों ने घटना को अंजाम दिया था। बहरहाल इस मामले में फरार चल रहे दो और आरोपित रंजय सिंह एवं प्रमोद राम  पुलिस के हत्‍थे चढ़ गए हैं। उन्‍हें जेल भेज दिया गया।

आठ अगस्‍त 2020 की है घटना  

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कपसिया गांव की अमृता का गांव के ही युवक नीरज से प्रेम संबंध था। इस बात की भनक लड़की के परिवार के लोगों को लग गई। बात आठ अगस्त 2020 की। उस दिन अमृता नीरज से मिलने उसके घर गई थी। इसकी जानकारी मिलने पर अमृता के पिता, भाई व अन्‍य रिश्‍तेदार पहुंच गए। सबसे पहले उनलोगों ने अमृता को चाकू से गोदकर मार डाला। इसके बाद माता-पिता के सामने नीरज की भी बेरहमी से  हत्‍या कर दी।

एक ही चिता पर जला रहे थे दोनों के शव 

इसके बाद युवती के स्वजन दोनों का शव गांव के किनारे अदरी नदी के तट पर ले गए। वहां एक ही चिता पर दोनों शव को जलाया जा रहा था। लेकिन ऐन वक्‍त पर पुलिस पहुंच गई। अधजले शव को कब्‍जे में ले लिया। इस मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था। थानाध्यक्ष देवेंद्र राउत ने बताया कि नीरज कुमार एवं अमृता कुमारी की हत्या मामले में दोनों घटना के दिन से फरार चल रहे थे। शनिवार को सदर अस्पताल में बच्चे का इलाज कराने पहुंचने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया। पुलिस को देख दोनों भागने का प्रयास किया पर पुलिस ने धर दबोचा। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों के खिलाफ लगे आरोप पुलिस के अनुसंधान व पर्यवेक्षण में सही पाया गया है।

ये भी पढ़े….

Leave a Reply

error: Content is protected !!