लकड़ी दरगाह के गुलाम गौस टोला में युवती ने फांसी लगा दे दी जान, क्षेत्र में सनसनी
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी दरगाह के गुलाम गौस टोला में शुक्रवार की शाम एक 25 वर्षीय युवती के फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है।
पुलिस के अनुसार बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी दरगाह के गुलाम गौस टोला के स्व विदेशी साह की 25 वर्षीया पुत्री रीता कुमारी ने पहले घर का दरवाजा भीतर से बंद किया। उसके बाद अपने घर में जाकर छत की शहतीर से लटक रहे फंदे से अपनी गर्दन कस ली और झूल गयी।
इस प्रकार युवती ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जब किसी काम से बाहर गयी उसकी मां घर लौटी तो पाया कि घर का दरवाजा अंदर से बंद है। मां ने आवाज दी,लेकिन जब अंदर से कोई आवाज नहीं आयी तो वह घबड़ा गयी। वह घर के पीछे सीढ़ी लगाकर घर आंगन में उतरी।जब वह अपनी बेटी रीता के कमरे में पहुंची तो वहां का नजारा देख बेहोश होकर धराशायी हो गयी।
उसके चीखने-चिल्लाने के बाद जब पहुंचे तो बेटी फांसी के फंदे से लटकी हुई थी और उसकी मां जमीन पर निढाल पड़ी थी। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। बड़हरिया थाना के एसआई अमित वर्मा, पीएसआई सोनम कुमारी, अर्चना कुमारी,चौकी इंचार्ज विमलेश सिंह आदि ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने स्थानीय लोगों का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि नौ फरवरी,2022 को लकड़ी दरगाह के गुलाम गौस टोला के उमाशंकर महतो के पुत्र नीरज कुमार का शव भी गांव के बगीचे में आम के पेड़ से लटका मिला था। नीरज गले में प्लास्टिक की रस्सी बांध कर आम के पेड़ से लटक गया था। पुलिस ने उस घटना को प्रेम प्रसंग में की गयी आत्महत्या बताया था। उस वक्त भी क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हुई थीं। इस बार भी तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
यह भी पढ़े
गर्मी को लेकर छह जिलों में हाइअलर्ट, आपदा विभाग का कहना है दोपहर 12 से 3 घर में ही रहें.
क्यों जरूरी है पुस्तकों से मित्रता बढ़ाना?
ग्लोबल वार्मिंग के खतरों से बचाएगी लोगों की जागरूकता,कैसे?