चुनाव प्रचार के दौरान कैंडिडेट को पसंद आ गई युवती,तब क्या हुआ?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
प्रेम प्रसंग की कहानियां तो आपने बहुत सुनी होंगी। लेकिन बिहार के नालंदा जिले के करायपरशुराय में युवक-युवती के प्यार के किस्से की खूब चर्चा हो रही है। बीते पंचायत चुनाव के दौरान सरपंच का चुनाव लड़ रहे लड़के को चुनाव प्रचार के दौरान एक लड़की से प्यार हो गया। धीरे- धीरे प्यार परवान चढ़ा कि दोनों ने शादी करने की ठान ली, लेकिन घर वालों की नाराजगी के डर से दोनों छुप छुपकर मिलते रहे। अब गांव वालों ने बात को आगे बढ़ते देख उन दोनों की शादी करवा दी गई।
चुनाव प्रचार के दौरान हुआ प्यार
बताया जाता है कि जिले के छितर बिगहा गांव के रामप्रवेश रविदास का लड़का घनश्याम ने रविदास पंचायत चुनाव में सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ा था। पंचायत चुनाव के दौरान प्रचार प्रसार करने के लिए चन्दकुरा गांव निवासी रामाश्रय रविदास का पुत्र रविकांत रविदास अपने रिश्तेदार के यहाँ छितर बीघा गांव आया था, इसी बीच रविकांत रविदास को छितरा बीघा गांव के राधे रविदास की पुत्री काजल कुमारी से प्यार हो गया। उसके बाद दोनों ने आपस में मिलना जुलना शुरू कर दिया।
गांव वालों ने कराई शादी
रविकांत रविदास सोमवार को अपने रिश्तेदार के यहां छितर बिगहा गांव पहुंचा और शादी की नीयत से प्रेमिका काजल को लेकर फरार हो गए। लड़की के स्वजनों को इस बात का शक था कि उनकी लड़की और रविकांत के बीच कुछ चल रहा है। लड़की के नहीं मिलने पर स्वजनों ने रविकांत से काजल के बारे पूछताछ की तो उसने किसी भी तरह की जानकारी होने से इंकार कर दिया।
लेकिन जब रविकांत के दोस्तों ने काजल के बारे में पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि काजल उसके पास ही है। उसने काजल को पटना में रखा है। इस बात की पुष्टि होने पर लड़की के परिवार के ने नाराजगी जताई लेकिन गांव वालों ने लड़की के परिवार को समझाया और बताया कि दोनों एक ही समुदाय के हैं इसलिए दोनों की शादी करा दी जाए। जिसके बाद लड़की के परिवार वाली राजी हो गई और शुक्रवार की रात 11 बजे गांव वालों की मौजूदगी में उन दोनों की शादी कर दी गई।
- यह भी पढ़े……
- सुजीत कुमार बने कलवार ब्याहुत युवा महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
- चैनपुर में एक दिवसीय वित्तीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
- 15 दिवसीय समेकित उर्वरक पोषण प्रबंधन प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न
- परिवार नियोजन कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान देने वाले स्वास्थ्यकर्मी हुए सम्मानित