छात्रा पढ़ने जाती थी सेंट जेवियर्स स्कूल, वाइस प्रिंसिपल फादर कमलेश करता था रेप
यौन शोषण के लिए देता था स्कूल से निकालने की धमकी, हुआ गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
गुजरात के भरूच स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल के उप-प्राचार्य पादरी कमलेश रावल को एक नाबालिग छात्रा के यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार किया है। छात्रा फिलहाल 12वीं पास करके कॉलेज में पढ़ती है। जिस समय घटना हुई थी, उस समय वह इस स्कूल में पढ़ती थी। स्कूल छोड़ने के बाद पीड़िता के परिजनों ने थाने में जाकर शिकायत दी। इसके बाद POCSO सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज हुआ है।
शिकायत के आधार पर भरूच बी डिवीजन पुलिस ने आरोपित पादरी के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) की धारा 6, 10 और 12 के साथ-साथ IPC की धारा 376, 376(2)(एन) और 376(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया।
मामला सामने आने के बाद स्कूल ने आरोपित का तबादला दूसरे स्कूल में कर दिया। वहाँ से उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपित के फोन की भी जाँच कर रही है कि कहीं किसी और छात्रा के साथ ऐसी घटना तो नहीं हुई। आरोपित को 15 जनवरी किया गया है। इस मामले में चार दिन पहले शिकायत दर्ज कराई गई थी।
यह भी पढ़े
टोल टैक्स पर नई प्लानिंग कर रही सरकार, प्राइवेट गाड़ियों के लिए जारी होंगे पास
तोड़ दी बाइक,पहनाई जूतों की माला…आखिर क्यों लखीसराय में ग्रामीणों ने शिक्षक की कर दी पिटाई?
रूसी सेना की ओर से युद्ध में 12 भारतीयों की जान गई है
आरा में पंखे के कुंडी से लटका किशोर का शव बरामद, घटना की जांच में जुटी पुलिस