राज्यस्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता में तीसरी स्थान पाने वाली छात्रा का हुआ गांव मे अभिनंदन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के मिर्जुमाला पंचायत के ढोढ़पुर गांव निवासी पिता राकेश तिवारी व माता सोनी तिवारी की पुत्री ऋषिका कुमारी ने भर विद्यालय परीक्षा समिति पटना के तत्वावधान में आयोजित राज्यस्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता 2022 . 2023 में अंग्रेजी विषय पर राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया है ।
एस डी एन उच्च विद्यालय लहलादपुर में दसवीं के छात्रा को सोमवार को पंचायत के गण्यमान्य लोगो ने व्यापार मंडल अध्यक्ष बबन तिवारी के नेतृत्व में उसके घर पहुंच अंग वस्त्र व पाठ्य सामग्री भेंट कर अभिनंदन किया । इस अवसर श्री तिवारी ने
कहा कि एक समय था कि बेटियों को गांव से बाहर भेज कर पढ़ाने से समाज संकोच करता था ।
आज बेटियां समाज के हर क्षेत्र में परचम लहरा रही है । गुरु चरण प्रसाद गुरु ने कहा कि आज बेटा बेटियो में फर्क नही है । ओलंपियाड के तीसरे स्थान पर आने वाली ऋषिका कुमारी ने बताया कि इस सफलता के पीछे दादा जी राधा शरण तिवारी , पिता जी , मां तथा गुरुजनों का है।
ज्ञात हो कि पटना स्थित उच्च विद्यालय बांकीपुर में आयोजित परीक्षा में शामिल हुई थी । राज्य का तीसरा विजेता प्रतिभागी घोषित होने पर पुराना सचिवालय पटना में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर , मुख्य सचिव आमिर सुवानी ने पुरस्कार स्वरूप एक लैपटॉप , दस हजार रुपए का चेक , मेडल तथा प्रमाण पत्र दिया था ।
यह भी पढ़े
शिवपाल से टिकट का आश्वासन मिलने के बाद सपा नेता का जनसंपर्क तेज
बिहार में शराबकांड का मुख्य आरोपी है10वीं फेल,कभी था मजदूर ,आज रहने लगा है आलीशान मकान-गाड़ी में
Raghunathpur: संदीपनी विद्या मंदिर के प्रांगण में मनाया गया “वीर बाल दिवस”
सीवान में एक ही दिन दो स्वर्ण कारोबारियों पर हमला, एक की मौत दूसरा घायल