वाराणसी,रामनगर में राधा किशोरी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने प्रथम श्रेणी लाकर बढ़ाया कॉलेज का मान
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / रामनगर राधा किशोरी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के विज्ञान वर्ग की छात्राओं ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया। विज्ञान वर्ग में कुमारी प्रियस पाठक 86/तथा पलक सिंह 85.6/रहीं तो वहीं कला वर्ग की छात्राओं मेंश्रेया यादव 84/तो अनु द्विवेदी 80.8/तथा शबाना निशा 76/अंक पाकर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त की जबकि व्यावसायिक वर्ग की छत्राओ में अंकिता साहनी, श्रिशिता दूबे व मंतशा खान भी प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाकर अपने माता पिता एवं विद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो. प्रेम चंद विश्वकर्मा सेवा निवृत विभागाध्यक्ष फाईन आर्ट्स तथा भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक श्री अंबुज मिश्रा ने छात्राओं को पढ़ाई में विशिष्ट स्थान पाने पर उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया तो वहीं कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती गीता ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आप ही लोगों में से कोई सुनीता विलियम्स, कोई किरण बेदी तो कोई कल्पना चावला तथा कोई मदर टेरेसा या आयरन लेडी श्रीमती इंदिरा गांधी, प्रतिभा देवी सिंह पाटिल तो कोई द्रौपदी मुर्मु के जैसे निकल सकता है। क्योंकी महिलाएं हमेशा से ही हर क्षेत्र में अग्रणी रहीं हैं। चाहे रानी लक्ष्मी बाई का युग रहा हो या रानी दुर्गावती का इतिहास गवाह है कि सदियों से ये वीरांगनाएं ही भारत के इतिहास में अपने प्रतिभा के बल सुनहरे पन्नों पर अपने नाम को दर्ज़ करा चुकी हैं।
ठीक उसी तरह अब आप सभी छात्राओं का समय आ गया है आप सभी छात्राओं को अपनी प्रतिभा का अच्छे से अच्छे प्रदर्शन कर के जीवन आप लोगों को आगे बढ़ना है। चाहें वो अध्ययन का क्षेत्र हो या खेल प्रतियोगिता हो। सायना नेहवाल और सानिया मिर्जा भी आप ही लोग के जैसे रहीं होंगी लेकीन ये लोग खेल में उम्दा प्रदर्शन के बल पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम लिख दिया। सम्मान समारोह में विद्यालय की शिक्षिकाओं में प्रमुख रूप से श्रीमती आरती सिंह, संगीता सिंह, अनुराधा पांडेय, योगिता, फ़िरदौस, चारूलता मिश्रा, सीमा शर्मा, पंकज सिंह, अर्चना तथा अर्चना त्रिपाठी इत्यादि लोगों ने छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।