बच्‍ची निगली सोने की अंगूठी, गले में जाकर अटकी; डॉक्‍टरों ने बिना सर्जरी के निकाला

 बच्‍ची निगली सोने की अंगूठी, गले में जाकर अटकी; डॉक्‍टरों ने बिना सर्जरी के निकाला

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

उत्‍तर प्रदेश के हरदोई जिले में (Hardoi) के लोनार थाना क्षेत्र के बावन कस्बे की रहने वाली एक 2 साल की बच्ची के लिए डॉक्टर भगवान बन गए. बच्ची ने एक अंगूठी (Ring) निगल ली थी जो उसके गले में जाकर फंस गई थी. इससे बच्‍ची की जान आफत में आ गई थी. उसके परिजनों को लखनऊ ले जाकर ऑपरेशन कराने की सलाह दी गई थी्. इसी बीच परिजनों ने जब जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों से परामर्श किया तो वहां तैनात सर्जन ने बिना ऑपरेशन के ही दूरबीन विधि से बच्ची के गले में फंसी अंगूठी निकालकर उसकी जान बचा ली. अब बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ्य है और उसे घर भेज दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, बावन कस्बे के निवासी हफीज की 2 साल की बच्ची हमजा खेल रही थी, तभी उसने एक सोने की बड़ी अंगूठी को मुंह में डाल लिया. वह अंगूठी निगल गई जो उसके गले में जाकर अटक गई. परिजनों ने जब यह देखा तो वह घबरा गए. परिजन उसे बावन के ही एक निजी चिकित्सक के पास ले गए. एक्स-रे कराया गया तो बच्‍ची के गले में अंगूठी फंसी नजर आ गई. इसके बाद परिजनों को लखनऊ ले जाकर तुरंत ही बच्ची के ऑपरेशन की सलाह दी गई.

बच्ची की हालत देख घबराए परिजन लखनऊ जाने के लिए तैयार हो गए. लखनऊ निकलने से पहले उन्होंने जिला अस्पताल में पहुंचकर बच्ची को दिखाया. जहां पर सर्जन विवेक सिंह ने डॉक्टर स्नेहा सिंह के साथ मिलकर बच्ची को देखा और उसे भर्ती कर लिया. दोनों डॉक्टरों ने काफी मशक्कत के बाद दूरबीन विधि से बच्ची के गले में फंसी सोने की अंगूठी को गले से बाहर निकाल लिया. यह उन्होंने बिना किसी ऑपरेशन के के ही कर दिखाया.

अंगूठी बाहर आते ही बच्ची ने राहत की सांस ली. बच्ची को कुछ घंटे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया और उसके बाद उसे घर भेज दिया गया. बच्ची के स्वस्थ्य होने पर परिजनों ने चिकित्सकों का शुक्रिया अदा किया.

यह भी पढ़े

Leave a Reply

error: Content is protected !!