प्रेमिका को धोखा देकर किसी और से शादी करने निकले बेवफा प्रेमी पर लड़की ने तेज़ाब फेंका.. दुल्हन के वेश मे रोका बारात का रथ
श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्क:
: प्रेमिका बेवफाई करती थी तो प्रेमी अपने गुस्से के इज़हार मे कुछ ऐसा करता की वोह अंजाम भुगते.. मगर यूपी के बलिया का रहने वाला राकेश कसमे – वादे, प्यार – वफ़ा को भुला किसी और के दरवाजे पर बारात ले जाने के लिए चला तो GF मानो शेरनी ही बन गई।
बन संवर दुल्हन का रूप धारण कर बारात का रास्ता रोक लिया… दूल्हे राकेश को समझाया.. तू सिर्फ़ मेरा है.. मगर दूल्हे ने इंकार किया तो GF ने अपने बैग से तेज़ाब को बोतल निकाली और दूल्हे को तेज़ाब से नहला दिया।
दूल्हे राकेश बिन्द और साथ मे खड़ी परिवार की 3 महिलाये झुलस गई। सभी 4 लोगो को अस्पताल मे एडमिट कराया गया। डॉक्टर ने बताया की तेज़ाब से सभी के चेहरे बच गए है। युवती के खिलाफ धारा 236 के तहत FIR दर्ज हुई है।
यह भी पढ़े
धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव
दक्षिणमुखी हनुमान मन्दिर में हर्षोल्लास से मनाई गई हनुमान जयंती
विधान सभा नहीं पहुंचे रणजीत चौटाला,अध्यक्ष ने दिया एक और मौका
सिधवलिया की खबरें : सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत से बुचेयां कली टोला में पसरा मातम
बलेथा मध्य विद्यालय में बाबू वीर कुंवर सिंह को दी गयी भावपूर्ण श्रद्धांजलि