रेप करने वाले से ही युवती करना चाहती है शादी ? सब हैरान

रेप करने वाले से ही युवती करना चाहती है शादी ? सब हैरान

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

झारखंड के बोकारो  से एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक आदिवासी युवती  (Tribal Girl) का यौन शोषण (Sexual Abuse) किया गया है. लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि पीड़िता आरोपी के साथ ही शादी करना चा​हती है. यौन शोषण की शिकायत के बाद जब यह पुलिस के सामने यह मामला आया तो सबलोग चौंक गए. पीड़िता आरोपी के साथ ही शादी करने की बात कर रही है. दरअसल, 26 वर्षीय पीड़िता मूल रूप से ओड़िशा की रहने वाली है. लेकिन ​पिछले कुछ सालों से वह बोकारो में रह रही है. जानकारी के अनुसार यहां हिरेन सिंह नाम के एक शख्स ने उसको शादी का झांसा देकर चार सालों तक यौन शोषण किया. आरोपी बालीडीह थाना क्षेत्र के टांडबालीडीह का रहने वाला है और बोकारो स्टील में काम करता है.

घटना के बाद पीड़िता की पुलिस में लिखित शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. फिलहाल महिला थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार की मानें तो वह इस मामले में जांच कर पीड़िता को न्याय दिलाने का हर संभव प्रयास करेंगे. आरोप है कि हिरेन ने उसकी मांग में सिंदूर भरकर उसके साथ शादी की और उसका यौन शोषण किया. इस बीच जब वह प्रेगनेंट हो गई तो आरोपी ने यह कहकर उसका गर्भपात करा दिया कि वह शादी के बारे में परिवार वालों से बात करेगा. लेकिन जब पीड़िता ने उस पर शादी का दबाव बनाना शुरू किया तो आरोपी ने शादी से साफ इनकार कर दिया. पीड़िता के अनुसार आरोपी ने उसको दूसरी जाति का बताकर शादी करने से मना कर दिया.
इस घटना के बाद पीड़िता ने पुलिस में जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने फिलहाल इस मामले में जांच शुरू की है. पुलिस बयान में पीड़िता ने बताया कि हम चाहते हैं कि उसके साथ मेरी शादी हो ताकि मेरी जो इज्जत उसने तार-तार की है उसकी रक्षा हो सके.

यह भी पढ़े

हाथ-पांव बांधकर  गैंगरेप कर बनाई वीडियो    

पटना में  शादी से लौट रहे नवनिर्वाचित मुखिया और ASI को गोलियों से भूना

दुष्‍कर्म का आरोप‍ी न‍िर्वस्‍त्र पकड़ा गया, बेहोशी का नाटक कर हो गया फरार

श्रीराम राज्याभिषेक के साथ महायज्ञ का हुआ समापन

पूर्व मुखिया के श्राद्ध कर्म के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

डॉ अरविंद आनंद  के आनंद विवाह के उपलक्ष्य मे आयोजित आशीर्वाद समागम बहुत ही अविस्मरणीय पल रहा

Leave a Reply

error: Content is protected !!