दुमका में पेट्रोल डाल जलाई गई युवती ने रिम्स पहुंचने से पहले तोड़ा दम

दुमका में पेट्रोल डाल जलाई गई युवती ने रिम्स पहुंचने से पहले तोड़ा दम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

झारखंड के दुमका में एक बार फिर युवती को पेट्रोल डाल जिंदा जलाने का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। गुरुवार रात एक शादीशुदा युवक ने युवती के घर में घुसकर उस पर पेट्रोल डाल आग लगा दी। वह उस पर जबरन शादी का दबाव बना रहा था। घटना के बाद कई घंटों तक युवती मौत से लड़ती रही। हालत गंभीर होने पर उसे रांची के रिम्स अस्पताल शिफ्ट किया जा रहा था, इसी दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना के कुछ देर बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया था।

ये है पूरा मामला

दुमका में फिर पेट्रोल कांड सामने आया है। जरमुंडी प्रखंड के भालकी गांव में विवाहित राजेश राउत ने शादी से इनकार करने पर नानी के साथ सो रही 19 वर्षीय मारुति कुमारी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। युवती को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रांची के रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया था। उसे रिम्स ले जाया जा रहा था। इसी दौरान उसने शाम को दम तोड़ दिया। युवती भालकी गांव में मामा के घर रहकर ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही थी।

2021 में हुई थी दोनों की मुलाकात

युवती की मुलाकात आरोपी राजेश कुमार राउत से वर्ष 2021 में हुई थी। इसके बाद से ही पहले से शादीशुदा राजेश उस पर शादी का दबाव बनाने लगा था। युवती ने घरवालों को इसकी जानकारी भी दी थी। गुरुवार की रात युवती अपनी नानी के साथ घर में सो रही थी। तभी युवक ने घर में घुसकर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

युवती ने पुलिस को दिया बयान

सूचना मिलने पर स्‍वजन व पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मजिस्ट्रेट ने उसका बयान दर्ज किया। युवती ने अपने बयान में बताया कि राजेश जबरन शादी का दबाव बना रहा था। घरवालों ने इनकार करने पर उसने पेट्रोल डालकर जलाने की धमकी दी थी। रात में घर में घुस कर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

युवती के चचेरे भाई ने आरोपी से कराई थी पहचान

जरमुंडी एसडीपीओ शिवेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपित का नाम सामने आने के बाद ही उसकी तलाश शुरू कर दी गई थी। कुछ घंटों में ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोपी पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ का रहने वाला है। युवती के मौसेरे भाई मुकेश ने उनकी जान पहचान कराई थी। आरोपी राजेश से पूछताछ जारी है।

इसी वर्ष आरोपी की शादी हुई थी

पुलिस के अनुसार इसी साल आरोपी राजेश राउत की शादी हुई थी। इसके बाद भी वह मारुति कुमारी पर शादी के लिए दबाव बना रहा था। युवती 70 फीसद जल चुकी थी। बेहतर इलाज के लिए उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया था। रिम्स ले जाते वक्त ही युवती ने शाम को दम तोड़ दिया। उधर घटना के बाद जिला प्रशासन ने मारुति के परिवार को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी।

दुमका में एक बार फिर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने के मामले में पीड़िता की मौत हो गयी. गंभीर रूप से झुलसी पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया था. रिम्स लाने के दौरान रास्ते में ही पीड़िता ने दम तोड़ दिया था. रिम्स पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, पुलिस ने आरोपी राजेश राउत को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पीड़िता के परिजनों ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. वहीं, सीएम हेमंत सोरेन ने इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. साथ ही मृतक के परिजन को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने का निर्देश अधिकारियों को दिया है.

सनकी प्रेमी ने पीड़िता को पेट्रोल छिड़ककर जलाया था जिंदा

मालूम हो कि जरमुंडी थाना क्षेत्र के भालकी भरतपुर गांव में गुरुवार (5 अक्टूबर, 2022) की रात रामगढ़ थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव निवासी राजेश राउत ने पीड़िता के घर के दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर घुसा था और पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी. इस दौरान पीड़िता ने बताया जब शरीर जलने लगी, तो आंख खुली. इसी दौरान राजेश को घर से निकलकर भागते देखा. पीड़िता ने बताया कि तीन-चार दिन पहले राजेश ने जलाकर मारने की धमकी दी थी.

90 प्रतिशत से अधिक जल गयी थी पीड़िता

घर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने से पीड़िता गंभीर रूप से झुलस गयी. गंभीर हालत में उसे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीड़िता की नाजुक हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स लाने के दौरान रास्ते में पीड़िता ने दम तोड़ दिया. पीड़िता के मौत की पुष्टि रिम्स के चिकित्सकों ने यहां आने पर की. बताया गया कि पीड़िता 90 प्रतिशित से अधिक जल गयी थी.

आरोपी राजेश राउत गिरफ्तार

इधर, सनकी प्रेमी द्वारा पीड़िता पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की जानकारी मिलते ही पुलिस छानबीन में जुट गयी. जरमुंडी एसडीपीओ शिवेन्द्र ने बताया कि आरोपी राजेश राउत को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से पीड़िता का बेहतर इलाज के लिए एक लाख रुपया उपलब्ध कराया गया. दूसरी ओर, पीड़िता के परिजनों ने आरोपी राजेश को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!