शौच करने गई किशोरी की पैर फिसलने से डूबकर हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
श्रीनारद मीडिया‚ मृत्युंजय तिवारी‚ भेल्दी‚ सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखंड के कटसा गांव में शौच करने गई। किशोरी की पैर फिसलने से मौत हो गई। मृतिका नागेश्वर राय की 15 वर्षीय पुत्री रूपा कुमारी बताई जाती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रूपा शुक्रवार की सुबह शौच करने गई थी।
नहर पर पैर फिसलने से अत्यधिक पानी भरे गड्ढे में डूब गई । उसके साथ गए अन्य बच्चों ने शोर मचाया जिसके पास बाद ग्रामीण इकट्ठा हुए और डूबती हुई किशोरी को बाहर निकाला। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।घटना की सूचना मिलने पर अंचल कार्यालय से आकर कर्मियों तथा भेल्दी पुलिस घटना का जायजा लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।
घटना की सूचना मिलने के बाद राजद जिलाध्यक्ष पूर्व प्रमुख सुनील राय, मुखिया राकेश कुमार गुप्ता मृतिका के परिजनों को ढाढस बढ़ाया और सरकारी सहायता दिलाने की मांग की। रूपा तीन बहनों में सबसे छोटी थी। मौत के बाद मां वीरमति देवी पिता नागेश्वर राय दादी लालमति कुंवर बहन कुसुम कुमारी व सोनी कुमारी समेत अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।
यह भी पढ़े
गुरमीत सिंह बनाए गए उत्तराखंड के राज्यपाल, आरएन रावी होंगे तमिलनाडु के गवर्नर.
दाखिल-खारिज या म्यूटेशन का मतलब मालिकाना हक नहीं-सुप्रीम कोर्ट.
कोरोना के चलते प्रतिबंधों के साथ मनाया जा रहा गणेश चतुर्थी.
कोरोना के चलते प्रतिबंधों के साथ मनाया जा रहा गणेश चतुर्थी.