बैंक गई युवती को रास्ते से लेकर हुआ फरार
छ घंटे बाद पुलिस ने पानापुर से युवती को किया बरामद
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार):
घर से सकरी ग्रामीण बैंक जाने के नाम पर अपने अन्य दो सहेलियों के साथ गुरुवार को निकली यवती को गांव का ही एक युवक के साथ रास्ते से ही लेकर फरार हो गया । थाना क्षेत्र के पनीया डीह गांव के युवक द्वारा युवती को भागने की खबर मिलते ही युवती की मां बसंती कुंवर थाना पहुंच अपनी बेटी को भगा ले जाने की प्राथमिकी गां व के ही सतीश सिंह पर दर्ज कराई । थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में युवती की बरामदगी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई । युवती एवं युवक के मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर थानाध्यक्ष ने घटना के मात्र छ घंटा बाद ही युवती को सारण जिले के पानापुर थाना के रसौली गां व स्थित युवक के नानी के घर से बरामद कर लिया गया । थानाध्यक्ष ने बताया किया अपने अन्य दो सहेलियों के
साथ गुरुवार को सकरी ग्रामीण बैंक जाने के लिए से निकली ।रास्ते में सड़ीहा भेड़वानिया मोड़
के समीप उसका भेंट गांव के ही सतीश सिंह नामक युवक से हो गई । जहां से दोनों बाइक से फरार हो गए । उन्होंने बताया युवक भागने में सफल रहा । बताया जाता है कि दोनों का शुक्रवार को ट्रेन से कोलकता भाग जाने का योजना था । थानाध्यक्ष के इस कार्रवाई से मिली सफलता से युवती की मां काफी खुश देखी गई । थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद युवती को शुक्रवार को न्यायालय में धारा 164 के तहत बयान दर्ज करने तथा डाक्टरी जांच के लिए पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया गया है ।
यह भी पढ़े
हिचकी परेशान करती है तो जानिए कारण और बचाव के उपाय
शिशु मंदिर धनौरा में गुरू पूर्णिमा के अवसर पर समर्पण दिवस का आयोजन
शिशु मंदिर धनौरा में गुरू पूर्णिमा के अवसर पर समर्पण दिवस का आयोजन