22 मई को लड़की का है विवाह, आगलगी में सबकुछ हो गया खाक
लड़की ससुराल के लिए वर्षो से बनाई गयी सामग्री जलकर हो गया खाक
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र के ढोरलाही पंचायत स्थित छपरा अभिमान गांव में अचानक आग लगने से चार फुस की घर जलकर खाक हो गई।घटना बीते मंगलवार की देर रात्रि का है।सभी परिजन खाना खाकर घर मे सोए हुए थे।अचानक आग की ताप महसूस हुआ।लोग आनन फानन में उठ घर से बाहर आए। आग की लाफ़ देख चिल्लाने चित्कारने लगे।
लाफ़ इतना तेज था कि पल भर में चारो तरफ आग फैल गया।गनीमत कहे कि हवा रुका हुआ था अन्यथा दुःखित राम दिनेश राम बिनोद राम चन्देश्वर राम के घर के साथ पूरा गांव जल उठता।आगलगी से गांव में हड़कम्प मंच गया।आस पास के लोग घरों से निकल बाहर भागने लगे।लोग लोटा बाल्टी के सहारे आग को काबू करना चाहा लेकिन सब ब्यर्थ गया ।सूचना मिलते ही दो अग्निशमन की गाड़ी पहुँची।पानी के छिड़काव कर आग को शांत किया।आगलगी में चारो परिवार का पल भर में घर के साथ सबकुछ राख हो गया।इनको ना रहने का ठिकाना नही खाने का कोई सामग्री बचा।अनाज कपड़ा पेटी वर्तन साइकिल नगदी रुपया गहना उपस्कर गैस सिलेंडर चौकी पेटी बर्तन सबकुछ जल गया है।चारो लोग काफी गरीब असहाय है।बिखरे सामग्री को देख देख परिजन बिलाप करते दिखे।
22 को घर मे लड़की की बरात आने वाली थी उपस्कर गहना कपड़ा के साथ लडक़ी के मैट्रिक का प्रमाणपत्र तक जल गया।
दुःखित राम की पुत्री ममता की शादी 22 मई को होना है।16 मई को तिलक है।लड़की अपने ससुराल ले जाने वाली सामग्री कई वर्षों से बना कर रखी हुई थी।इनकी पढ़ाई का सर्टिफिकेट था सिलाई मसीन गहना गैस सिलेंडर वर्तन किमती कपड़ा सब पेटी के साथ जलकर भस्म हो चुका था।ममता बार बार समान देख फफक फफक कर रो रही थी।इनकी चन्द्रवती देवी रोते चित्कारते कहती है मजदूरी करके एक एक सम्मान रखले रही बेटी के खातिर अब कहा से देब हे भगवान,लड़िका गाड़ी खरीदे ला एक लाख रुपया रखले रही सब माटी हो गइल कह कह के चीत्कार मार रो रही थी।अग्निपीड़ित,दिनेश राम बिनोद राम चन्देश्वर राम ने बताया कि आगलगी में वर्तन अनाज कपड़ा उपस्कर नगदी बीस हजार रुपया साइकिल चौकी बेढी अनाज सबकुछ जल जाने की बात बताया।
अग्निपीड़ितों के दशा दुर्दशा देख शिक्षक पुत्र ने किया भोजन का प्रबंध
आगलगी के कारण अग्निपीड़ितों का सबकुछ खाक हो गया है।इनकी दशा देख पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय के पुत्र लाल बाबू उर्फ सिप्पू यादव ने भोजन पानी का प्रबंध किया।एक किंटल चावल गेंहू करू तेल सब्जी सामग्री उपलब्ध कराकर उनके लिए भोजन का उपलब्ध कराया।घटना से आहत शशि वस्त्रालय अमनौर के द्वारा लड़की की शादी में दुल्हन सेट कपड़ा देने की बात कही।पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बाबू साहब ने इन्हें नगदी रुपया तिरपाल उपलब्ध कराया।इस मौके पर अर्जुन राम सुंदर कुमार पूर्व मुखिया राजेन्द्र राम समेत दर्जनों पीड़ितों को सांत्वना दिया।
यह भी पढ़े
जहानाबाद के पुलिस बैरक में दरोगा की मौत से हड़कंप
8 लाख की सुपारी देकर कराई जमीन कारोबारी की हत्या
पटना में गिरफ्तार हुआ सीबीआई अधिकारी बनकर बैंक लूटने वाला कुख्यात डकैत, कई राज्यों में था वांटेड
रघुनाथपुर के डॉक्टर आदित्य सिंह ने पाया प्रथम प्रयास में सफलता
पहलगाम आतंकी हमले में बिहार के इंटेलीजेंस ब्यूरो अधिकारी शहीद, गांव में शोक की लहर
पहलगाम आतंकी हमले में बिहार के इंटेलीजेंस ब्यूरो अधिकारी शहीद, गांव में शोक की लहर