शिक्षकों को भी राज्य के अन्य कर्मियों की तरह सभी सुविधाएं सरकार उपलब्ध कराए : केदार नाथ पांडेय
श्रीनारद मीडिया मनोज तिवारी,छपरा,सारण,बिहार
पटना में वर्चुअल सम्वाद कर सरकार से शिक्षकों के रक्षार्थ मांग पत्र दिया गया
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सह विधान परिषद माननीय श्री केदारनाथ पांडे के अध्यक्षता में पटना के शिक्षक नेताओं के साथ वर्चुअल संवाद शुक्रवार को आयोजित किया गया । वर्चुअल संवाद में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शिक्षकों को राज्य के अन्य कर्मियों की भांति कोरोना योद्धा से संबंधित प्रदत्त सारी सुविधाएं दिलाने से संबंधित सरकार को एक ज्ञापन दी गई।
वर्चुअल संवाद अध्यक्ष केदारनाथ पांडे के साथ विजय कुमार सिंह, शशि भूषण दुबे ,देव वंश सिंह, बद्री नारायण सिंह ,चंद्र किशोर सिंह, श्याम सुंदर प्रसाद ,प्रभाकर कुमार ,राजेश कुमार ,आनंद पांडे, संजय कुमार, भूपेश किशोर, संजय कुमार, राघवेंद्र जी, सुधीर कुमार, सतीश पांडे ,रामाशीष, देवानंद प्रसाद ,सुदर्शन एवं श्रीनिवास आदि शामिल हुए। इस वर्चुअल संवाद में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पटना प्रमंडल के अंतर्गत कोरोना के प्रभाव से सभी दिवंगत शिक्षक, शिक्षिका एवं शिक्षकेतर कर्मियों को राज्य के अन्य कर्मियों की भांति कोरोना योद्धा को प्रदत सारी सुविधाएं इन्हें भी प्रदान किया जाए।
इस संदर्भ में राज्य नेतृत्व के द्वारा सरकार को मांग पत्र दी गई। जिसका सभी शिक्षकों ने समर्थन किया । मांग पत्र में मुख्य रूप से शिक्षकों को बीमा ,प्रोत्साहन राशि एवं कोरोना प्रतिरोध उपकरण से आच्छादित की जाए। वही टीका केंद्रों सामुदायिक भोजनालय ऑक्सीजन केंद्रों पर कर्त्तव्य निर्वहन कर रहे शिक्षकों के सुरक्षा एवं सुविधा के भरपूर व्यवस्था की जाए । इस मौके पर दिवंगत आत्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि दी गई।
ये भी पढ़े……
- गर्भ में पल रहे बच्चे पर न पड़े कोरोना का साया, पढ़ें डॉक्टर की सलाह
- चलंत टीकाकरण एक्सप्रेस द्वारा गांव गांव जाकर लगेगा वैक्सीन.
- जयप्रभा सेतु का दक्षिणी एप्रोच मार्ग अत्यधिक वर्षा की वजह से बुरी तरह कटकर ध्वस्त।
- Raghunathpur:कोरोना की रफ्तार पर लगी लगाम.27 लोगो की जांच में सभी का रिपोर्ट निगेटिव.कुल संख्या 709.
- Raghunathpur: वकील के 15 महीने से बंद घर में घटी चोरी की घटना.