बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही ने ली एक वृद्ध की जान.
पलानी में सो रहे एक गरीब परिवार झुलसा.
वृद्ध पिता की मौत.बेटे का चल रहा है ईलाज
नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य ने सरकार से की मुआवजे की मांग
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर से बिजली विभाग की एक बड़ी लापरवाही ने एक गरीब वृद्ध का जान ले लिए जाने की खबर आ रही हैं.घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सोमवार की आधीरात को गभीरार निवासी श्रीराम राम अपने 30 वर्षीय पुत्र राजकुमार राम के साथ पलानी नुमा घर मे सोए थे तभी अचानक से पलानी के ऊपर से गुजरा बिजली का जर्जर तार टूटकर पलानी पर गिर गया जिससे आग लग गई और पलानी में सो रहे पिता पुत्र बुरी तरह से झुलस गए।आनन फानन में घायलों को इलाज हेतु रेफ़रल अस्पताल लाया गया.अस्पताल के डॉक्टरों ने नाजुक हालत को देखते हुए सीवान को रेफर कर दिया।
जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी श्रीनिवास यादव की देख रेख में चल रहे इलाज के दरम्यान 70 वर्षीय वृद्ध पिता की मौत हो गई जबकि पुत्र जबकि पुत्र राजकुमार राम का इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रहा हैं।
इस घटना से आहत होकर नवनिर्वाचित जिलापरिषद सदस्य उमेश पासवान ने आपदा प्रबंधन पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अशोक कुमार मिश्रा को मृतक के घर बुलाकर गरीबी से अवगत कराया एवं सरकार से उचित मुआवजे की मांग की.
- यह भी पढ़े……
- सीवान:शराब मामले में को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रामायण चौधरी गिरफ्तार.
- ठंड का मौसम आते ही सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट ने शुरू किया कपड़ा वितरण का कार्य.
- साहित्यकार के जयंती कार्यक्रम का हुआ आयोजन.
- पटना में दो जजों ने की अनोखी शादी, संविधान की ली शपथ, सिंदूरदान न सात फेरे और डाल दी वरमाला