दूल्हे को पसंद नहीं आया शादी का जोड़ा, मंदिर में ही चले लात-घूंसे, मौके का फायदा उठा गहनों का बैग ले उड़े उचक्के

दूल्हे को पसंद नहीं आया शादी का जोड़ा, मंदिर में ही चले लात-घूंसे,

मौके का फायदा उठा गहनों का बैग ले उड़े उचक्के

 

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

दुल्हन के घर से शादी का पहनावा नापंसद आया तो दूल्हा बिदक गया। सामान्य कपड़े पहन कर शादी रचाने की उसकी जिद से दोनों पक्षों के बीच इस कदर गदर मचा कि भिडंत हो गयी और शादी ही टूट गयी। यह घटना बुधवार की शाम सारण जिले के प्रसिद्ध बाबा मधेश्वर नाथ मन्दिर परिसर में घटी।

मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय समाजसेवी कृष्णा सिंह पहलवान की देखरेख में पंचायती के माध्यम से प्रेमी युगल की शादी की तिथि निर्धारित की गई। सोशल मीडिया पर शादी के कार्यक्रम को विधिवत प्रचारित किया गया था इस वजह से इस अनूठी शादी समारोह को देखने के लिए मन्दिर परिसर में भारी भीड़ उमड़ी थी। वर पक्ष की महिलाएं मंगलगान गा रही थी। इस खुशनुमा माहौल के बीच दुल्हन के साथ वधू पक्ष की महिलाओं सहित अनेक लोग पहुंचे। सब कुछ सामान्य था।

बात तब बिगड़ी जब दूल्हे ने वधू पक्ष द्वारा लाये गए शादी का जोड़ा पहनने से इनकार कर दिया व सामान्य कपड़े पहन कर शादी करने की जिद पकड़ ली।
दूल्हा-दुल्हन के बीच ड्रेस पहनने को लेकर उठे विवाद में देखते ही देखते पहले दोनों पक्ष की महिलाएं और फिर पुरुष आपस में भिड़ गए व हाथापाई करने लगे। परिस्थिति भांप कर शादी देखने पहुंचे कई लोग तो भाग निकले व कई अन्य बीच बचाव में जुट गए।

इस बीच दोनों पक्ष के बीच बढ़ते हंगामे के दौरान किसी उचक्के ने कथित रूप से जेवर व श्रीनगर की पोटली भी उड़ा ली। सूचना पाकर पुलिस पहुंचती तबतक अपने परिजनों के साथ दूल्हा फरार हो चुका था। बाद में वधू पक्ष के लोग दुल्हन सहित वापस अपने घर चले गए। उधर शादी समारोह में शामिल सैकड़ों लोगों के लिए बनी भोजन सामग्री को घूम घूम कर लोगों ने गरीबों में वितरित की।

बता दें कि मांझी के मेहंदीगंज निवासी मुन्ना साह के पुत्र अरुण कुमार की शादी मरहा गांव निवासी सुदामा साह की पुत्री मुस्कान कुमारी के साथ पंचायती के माध्यम से शादी तय की गई थी। इससे पहले प्रेम प्रसंग को लेकर दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद का मामला स्थानीय पुलिस तक जा पहुंचा था। पुलिस ने इस मामले में एक प्राथमिकी भी दर्ज की थी। पंचों के आग्रह को पुलिस ने स्वीकार करते हुए कोर्ट में सुलह की सलाह दे रखी थी। न शादी हुई और न सुलह। टूट गया प्रेमी युगल का रिश्ता। चौक-चौराहों पर इस घटना की व्यापक चर्चा है।

यह भी पढ़े 

ग्रामीण परिवेश के युवा ने किया पचरुखी का नाम रोशन

कोरोना वैक्सीन लेते ही शख्स बना मैग्नेट मैन? शरीर से चिपकने लगी मेटल की चीजें, देखें वीडियो

कल  ममता बनर्जी की सोशलिज्म से होगी शादी, मौजूद रहेंगे कम्युनिज्म, लेनिनिज्म और मार्क्सिज्म

कोरोना काल में 95 की उम्र में बुजुर्गों को हुआ प्यार, शादी के बंधन में बंधे, जानें यह अनोखी प्रेम कहानी

Leave a Reply

error: Content is protected !!