दूल्हन लाने निकले दूल्हे ने लॉकडाउन तोड़ना पड़ गया महंगा, पढ़े क्या
हुआ
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :
बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने राज्य में लॉकडाउन लगा दिया है। संक्रमण के मामले कम होते देख लॉकडाउन की अवधि को विस्तार देते हुए 25 मई कर दिया गया है। इसके साथ ही 15 मई तक जारी की गई गाइडलाइन में संशोधन करते हुए शादी-विवाह में 50 की जगह अब 20 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी जा रही है। इसके बाद भी लोग नियम उल्लंघन कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बिहार के बक्सर में हुआ।
शुक्रवार को स्थानीय नगर में एक दूल्हे राजा को शादी से पहले कोविड-19 गाइडलाइन की अनदेखी के कारण पुलिस प्रशासन को पांच सौ रुपये जुर्माना की राशि चुकानी पड़ी। दरअसल फूलों से सजी गाड़ी पर बैठे दूल्हे राजा और इनके खासमखास मस्ती और खुशियों के बीच कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे थे। कार में फिजिकल डिस्टेंसिंग की बात तो दूर कई लोगों के चेहरे पर मास्क तक नहीं था।
इसी दौरान डुमरांव गोला रोड के समीप गाइडलाइन का पालन करा रहे नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार, महिला सब इंस्पेक्टर स्मृति कुमारी और नगर परिषद के बड़ा बाबू दुर्गेश कुमार सिंह सहित काफी संख्या में पुलिस बल के जवानों की नजर दूल्हे की गाड़ी पर पड़ी। दूल्हे की गाड़ी में बैठे लोग खुलेआम कोविड-19 गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे थे। पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो नगर प्रशासन के द्वारा न सिर्फ पांच सौ रुपये जुर्माना वसूला गया, बल्कि क्षमता से अधिक बैठे लोगों को नीचे उतार कर शादी रचाने जा रहे दूल्हे को आइंदे ऐसी गलती नहीं करने की चेतावनी दी गई। सनद रहे कि शादी की उमंग में लोग न तो मास्क लगा रहे और न ही शारीरिक दूरी का पालन कर रहे है। अधिकतर लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करते दिखते हैं।
यह भी पढ़े
आजकल कुछ लोग इन्हें महात्मा, मसीहा साबित करने में दिन रात एक किये हैं,क्यों?
उस समय रमाकांत बाबा अपने घर पर भाजपा का झंडा लगाते थे-कमलेश्वर दुबे.
प्राथमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों को मिलेगा वेतन बढ़ोतरी का लाभ एरियर सहित.