पगड़ी पहनकर दुल्हन लेने जा रहा था दूल्हा, पुलिस ने दबोचा, जानें पूरा
मामला
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
शादी तय होने के बाद दूल्हा बस उस दिन का इंतजार करता है जब उसके सिर पर सेहरा सजता है। तब तक दूल्हा दुल्हन लाने के इंतजार में रात दिन सपने देखता रहता है। लेकिन जब शादी वाले ही पुलिस दूल्हे को पकड़ ले तो परिवार के साथ-साथ दूल्हे के भी सपनों पर पानी फिर जाता है। जी हां। यूपी के बदायूं जिले में कुछ ऐसा ही हुआ। एक लड़के की बारात निकलनी थी। घर में बारात निकलने की पूरी तैयारी हो चुकी थी। हलवाई से लेकर बैंडबाजा पूरी तरह तैयार था। दूल्हा भी पगड़ी पहनकर बस दुल्हन लाने के सपने देख रहा था। इसी बीच किसी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा दी कि जिसकी लड़की की बारात निकल रही है वह नाबालिग है। इसके बाद आनन-फानन पुलिस सतर्क हो गई और नाबालिग दूल्हे को उसके घर के दरवाजे पर ही पकड़ लिया। दरवाजे पर पुलिस को देखकर परिवार वाले भी हड़बड़ा गए और पुलिस से उसके बेटे को छोड़ने की मिन्नतें करने लगें। काफी मान मनौव्वल के बाद दूल्हे के परिवार वालों ने लिखकर दिया कि उनका लड़का जब बालिग होगा तो ही उसकी शादी करेंगे। इसके बाद पुलिस वापस लौट गई।
नगर के मोहल्ला होलीचौक में मंगलवार को एक नाबालिग की बारात बिल्सी के पास गांव बैरमई जानी थी। मुख्यमंत्री पोर्टल पर किसी ने शिकायत कर पूरी स्थिति बताई तो वहां से कोतवाली पुलिस को कार्रवाई का निर्देश मिला। नतीजतन पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि बारात तैयार थी और नाबालिग दूल्हा पगड़ी बांधकर घर से निकलने जा रहा था। पुलिस ने पूरी तैयारी रुकवा दी। इस पर नाबालिग के परिजन अपनी मर्जी से शादी पर अड़ गए। जबकि पुलिस ने शादी करने पर वर-वधू पक्ष समेत इस रस्म में सहयोग करने वाले टैंट व्यवसायी, हलवाई आदि सभी पर कार्रवाई की बात कही तो ये लोग मान गए। बाद में दूल्हे के परिजनों ने लिखित में दिया कि वो उसकी शादी बालिग होने के बाद करेंगे।
यह भी पढ़े
सीवान के वरिष्ठ चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता डा0 टीएन सिंह का निधन
रेखा तिवारी के निधन से भोजपुरिया संस्कृति का कोहिनूर छीन गया है : संजय सिंह
भोजपुरी लोकगायिका चंदन तिवारी की मां रेखा तिवारी का निधन
तिहाड़ जेल में बंद सीवान के पूर्व सांसद मो0 शहाबुद्दीन कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती
श्याम देहाती के निधन पर फूट-फूट कर रोए खेसारी, बोले अपने भाई को नहीं बचा पाया