नवादा के मुखिया ने अपने विकास कार्यो के बदौलत आमलोगों का लोकप्रिय बन मिसाल पेश किया
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ जलालपुर‚ छपरा (बिहार)
सारण जिले अंतर्गत जलालपुर प्रखंड के नवादा पंचायत की मुखिया सह बिहार प्रदेश मुखिया संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के द्वारा किए गए नाल- जाल योजना , सड़क, शिक्षा एवं स्वास्थ सहित विभिन्न कल्याण कारी योजनाओं में किए गए कार्यों की सराहना आम लोगों ने किया है।इस सम्बंध में जब नवादा के मुखिया श्री अशोक कुमार सिंह का कहना है कि मेरे पंचायत में मुखिया बनने के पूर्व कोई सुविधा नहीं थी। सरकार के महत्वाकांक्षी योजना नल जल में पूरी तरह जिस कम्पनी का सामग्री लगाने की योजना था उसका सही तरीके से पालन किया गया है। विद्यालय का भवन जर्जर स्थिति में था मैंने सबसे पहले विद्यालयों को दुरुस्त किया एवं शिक्षकों को समय से विद्यालय आने एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रेरित किए। उसके बाद रोड से संबंधित कार्यों को गति दिया गया जिसके परिणाम स्वरूप आज पंचायत में सभी गली पक्की हो गया। पंचायत के किसी भी गांव में बिजली नहीं थी । आज पंचायत के हर गांव बिजली की जगमगाहट से चमक रहा है। मुखिया श्री सिंह ने बताया कि मेरे द्वारा उच्च विद्यालय का निर्माण कराया गया जिससे हमारे गांव के हर छात्र,छात्राओं को पढ़ने के लिए अब पंचायत के बाहर नहीं जा रहे है । श्री सिंह ने कहा कि पंचायत में सड़क निर्माण में कुछ निजी जमीन होने पर समस्या आई जहा किसानों के जमीन पैसा बिहार सरकार के नाम से रजिस्ट्री कर आज पक्की सड़क बनाये। मुखिया ने कहा कि आने वाले दिनों में मैं विद्यालय को प्लस टू करने की चेष्टा में हूं ताकि मेरे पंचायत से कोई भी बच्ची या बच्चा बाहर ना जाए वह अपने घर पर रह कर शिक्षा ग्रहण कर ले।
यह भी पढ़े
दुकान का शटर काटने के क्रम में चौकीदार को आते देख चोर फरार
झारखण्ड के हजारीबाग में दरवाजा खोलने में देर हुई तो पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला.
बिहार में किशोर को कोर्ट ने क्यों रिहा किया?
बिहार में भाजपा विधायक ने कहा,’का पर करुं श्रृंगार जब पिया मोरे आंधर’.
बिहार के आरा में बेलगाम हुए अपराधी, 24 घंटे में तीन लोगों को मारी गोली.
बिहार में सिपाही भर्ती की परीक्षा देने निकली युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या, तनाव
सीवान शुक्ल टोली हनुमान मंदिर में चोरी‚ समान हुआ बरामद