स्कूल का निरीक्षण करने गए डीईओ को हेडमास्टर ने पीटकर किया जख्मी, पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मुजफ्फरपुर जिले में एक स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ स्कूल के हेड मास्टर ने मारपीट की वारदात को अंजाम दिया है। जिसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी का सर फट गया है। जिसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्थानीय थाना पहुंचकर स्कूल के हेड मास्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।
बताते चलें कि आज मुजफ्फरपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय सिंह जिले के कुढ़नी प्रखण्ड के मध्य विद्यालय करमचंद रामपुर बलरा निरीक्षण करने पहुंचें थे। इसी दौरान स्कूल के प्रधानाध्यापक अपने कुछ लोगो के साथ मिलकर जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय सिंह के साथ मारपीट करने लगे। इस मारपीट की घटना में जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय सिंह का सर फट गया।
जिसके बाद आनन फानन में जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय सिंह को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक की इलाज कराया गया।अब पूरे मामले को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय सिंह के द्वारा उक्त हेड मास्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कुढ़नी पुलिस को आवेदन दिया गया है।
वहीं पूरे मामले में पूछे जाने पर एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय सिंह के द्वारा कुढ़नी थाना में एक स्कूल के हेड मास्टर के द्वारा मारपीट किए जाने संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ है।
कहा की मामले में प्राथमिकी दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि जो भी मामले में दोषी पाए जाएंगे। उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषी किसी भी हाल में बक्शे नही जायेंगे। पुलिस जांच में जुट गयी है।
यह भी पढ़े
मधुबनी में बदमाशों के हौंसले बुलंद, दुकानदार के कर्मी को गोली मारकर रुपये से भरा बैग लेकर फरार
बेगूसराय में शाम ढलते ही बदमाश हुए सक्रिय, ज्वेलरी शॉप में की बड़ी लूट
राजनीति में क्यों सक्रिय हुए आनंद मोहन?
अधिक वजन और इसकी जटिलताओं के बारे में जागरूकता का दिन विश्व मोटापा दिवस!
बिहार विधान परिषद की 11 सीटों के लिए कौन होंगे उम्मीदवार?
ब्रजेश मेहरोत्रा ने मुख्यसचिव का पदभार ग्रहण किया,क्यों?