प्रधानाध्यापक ने की बच्चे की जम कर पिटाई
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक द्वारा बच्चे की पिटाई किए जाने के समबन्ध में अभिभावक ने थाना सफदरगंज पुलिस को एक शिकायतों प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है ।
दिए गए शिकायती पत्र में रवि प्रकाश निवासी सैफपुर ने कहा है कि उनका पुत्र शशांक दुबे शिक्षा क्षेत्र दरियाबाद के प्राथमिक
विद्यालय-सैफपुर में पढ़ता है यहां के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार ने शशांक दुबे के केले खाने को लेकर अनावश्यक विवाद उत्पन्न किया और उसे वहीं विद्यालय में बुरी तरह से उसकी पिटाई कर दिया है जिससे गालों व चोट वाले स्थानों पर हाथों व पंजों के स्पष्ट निशान आ गये हैं।
प्रधानाध्यापक द्वारा इस प्रकार की पिटाई से छात्र का मानसिक व शारीरिक संतुलन स्थिर नहीं है स्थिति और भी बिगड़ सकती है जिससे उसकी दैनिक दिनचर्या व अभिरूचि पर असर पड़ रहा है और वह भय व निराशा के कारण ठीक प्रकार से न तो अध्ययन कर पारहा है और नही ठीक प्रकार से भोजन आदि ले रहा है जिससे उसे स्वास्थ्य सम्बन्ध समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
साथ ही प्रधान अध्यापक द्वारा छात्र के भविष्य को लेकर गम्भीर टिप्पणी की गयी और साथ ही छात्र को नाम काटकर स्कूल से
निष्कासित करने की धमकी भी दी गयी। जिसके सम्बन्ध में भुक्तभोगी छात्र के पिता ने थाना सफदरगंज में शिकायत दर्ज कराई है ।
यह भी पढ़े
सीवान में अपराध चरम पर ! बदमाशों ने तीन युवकों से मारपीट कर छीन ली सोने की चेन, मोबाइल और बाइक
ATM काटकर चोरी करने की फिराक में चार बदमाश गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ
अयोध्या महिला कांन्सटेबल मामला: सात दिन बाद भी किसी की जवाबदेही तय नहीं
पटना में युवक का मर्डर, इलाके से गुजर रहा था तो अपराधियों ने पहले चाकू गोदा फिर सिर में गोली मारी
अयोध्या महिला कांन्सटेबल मामला: सात दिन बाद भी किसी की जवाबदेही तय नहीं