बगौरा के पश्चिमी विद्यालय में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच हुई।
श्री नारद मीडिया, उत्तम कुमार, दारौंदा, सिवान, बिहार।
*श्रीनारद मीडिया पर देश, दुनिया और आस पास के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुडे* 👇
https://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3Whttps://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3W
*टेलीग्राम पर श्रीनारद मीडिया के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे अफिसियल टेलीग्राम चैनल से जुडे* 👇
t.me/snmediagroup
सिवान जिला के दारौंदा प्रखण्ड के उ.म.वि.बगौरा पश्चिमी में दारौंदा स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई । विदित हो कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ रहें बच्चों का स्क्रीनिंग जांच कर बच्चों में मिलने वाली बीमारियेां के बारे में जानकारी दी गई।
स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बीमारियों का इलाज मुफ्त में सरकारी अस्पतालों में कराया जाता है। इस दौरान डॉ. अमर कुमार गुप्ता तथा नीतू सिंह के द्वारा बच्चों के आँख, कान, स्कीन रोग, दिव्यांगता आदि से संबंधित बीमारियों की जाँच के साथ हीमोग्लोबिन की भी जाँच की गई तथा सभी बच्चों का वजन व लम्बाई माप किया गया ।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा यह एक महत्त्वपूर्ण पहल हैं और इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों के शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास में आने वाली समस्याओं को दूर करना हैं।