कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास के बालिका की तबीयत रात में गंभीर रूप से बिगड़ी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय के एसएस उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज भगवानपुर के परिसर में अवस्थित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास के एक छात्रा का शनिवार के रात्रि के करीब 9 बजे तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिससे छात्रा बेहोश हो गई । बेहोश साथी छात्रा की स्थिति देख छात्रावास के अन्य छात्राए घबरा कर चीखने और चिलाने लगी ।
छात्रावास के बालिकाओं के चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के लोग इकट्ठा हो गए । वही छात्रावास के छात्राओं को अपने सुरक्षा पर छोड़कर वार्डेन अमृता कुमारी और गार्ड राजीव कुमार गायब थे।जैसे ही इस घटना की सूचना आसपास के लोगों हुई विद्यालय के गेट के पास पहुंच गए और विद्यालय परिवार के प्रति आक्रोश व्यक्त किया।
छात्रा के तबीयत खराब होने की सूचना पर वार्डेन आनन फानन में घर से छात्रावास पहुंचकर तबीयत खराब छात्रा साजिया खातून रामपुर पांडेय टोला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर इलाज करवाई। वार्डन और गार्ड छात्रावास के छात्राओं को किसके हवाले छोड़ विद्यालय परिसर से बाहर गए थे।कैसे कोई गार्जियन अपने बच्चियों को छात्रावास में रहने के लिए भजेंगे।
इस संबंध में प्रभारी प्राचार्य लालाबाबू कुमार से बात करने पर बताया की चार बजे के बाद विद्यालय प्रशासन की जिम्मेदारी खत्म हो जाती है। बालिकाओं की सभी जिम्मेवारी वार्डन पर हो जाती है । वही वार्डन अमृता कुमारी ने बताया कि वह खुद बीमार हो गई थी । जिसके कारण चिकित्सक के पास गई थीं ।
यह भी पढ़े
सांस रोक देने वाले क्रिकेट मैच में विराट कोहली ने टीम को दिलाई जीत
दरौली में भाकपा माले ने किया प्रखण्ड कमेटी का बैठक
रघुनाथपुर के G N Valley स्कूल में हुआ दीपोत्सव प्रतियोगिता
रंगदारी को लेकर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने तीन संदिग्धों को दबोचा
गुलाबी ठंड में आपको आनंदित कर देंगी ये सेक्स पोजीशन,कैसे?