सेना में बहाली के लिए दौड़ लगा रहे युवक की बिगड़ी तबीयत
पत्नी को एसएमएस कर मांगी 20 लाख की फिरौती
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
जहानाबाद से बड़ी खबर आ रही है. एरोड्रम मैदान में सेना बहाली के लिए दौड़ की प्रैक्टिस कर रहे एक युवक की तबीयत बिगड़ गयी और देखते-ही-देखते उसकी मौत हो गयी. दोस्तों द्वारा उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक अरवल जिले के वंशी प्रखंड क्षेत्र के धरनई गांव के रहने वाले बैजनाथ सिंह का पुत्र विकास कुमार (22 वर्ष) था. प्रतिदिन की तरह गुरुवार की सुबह भी सेना बहाली के लिए एरोड्रम मैदान में दौड़ की प्रैक्टिस कर रहा था. इस क्रम में ही उसकी तबीयत बिगड़ गयी और उसकी मौत हो गयी.
घटना से गांव में पसरा मातम
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन सदर अस्पताल से शव को अपने साथ ले गये. वंशी प्रतिनिधि के अनुसार युवक की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार के लोगों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. युवक की मौत की जानकारी मिलने पर युवा राजद के वंशी प्रखंड अध्यक्ष दयानंद कुमार भी सदर अस्पताल पहुंच चिकित्सक से इस संबंध में जानकारी प्राप्त की. गांव में युवक का शव आते ही शोक की लहर दौड़ गयी. घटना पर वीआइपी पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष दूधेश्वर कुमार सहित अन्य कई नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने दुख जताते हुए परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी.
हार्ट अटैक से युवक की मौत की है संभावना
डॉ संजय शर्मा के अनुसार ठंड के इस मौसम में कम कपड़ों में युवा मॉर्निंग वॉक व दौड़ लगाते हैं जिसके कारण शरीर की नशें सिकुड़ जाती हैं. नशें सिकुड़ जाने के कारण जरूरत के अनुसार ब्लड हर्ट तक नहीं पहुंचता है. जिससे अटैक होता है. वहीं अन्य चिकित्सकों का यह भी कहना था कि पहले से कोई बीमारी रही होगी, जिसकी जांच नहीं करायी गयी होगी. वैसे में भी अटैक की आशंका बनी रहती है. कुछ ऐसा ही उक्त युवक के साथ भी हुआ होगा.
पत्नी को एसएमएस कर मांगी 20 लाख की फिरौती
बिस्कोमान के एजीएम व 32 वर्षीय अविनाश राज ने खुद ही अपहरण का नाटक रचा और अपने मोबाइल फोन से पत्नी को एसएमएस कर 20 लाख की फिरौती मांग दी. यह घटना 22 नवंबर की है. पत्नी की शिकायत पर गांधी मैदान पुलिस ने जांच शुरू किया और फिर उन्हें मुजफ्फरपुर बस स्टैंड से सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस ने उन्हें परिजनों के हवाले कर दिया है. हालांकि पुलिस को परेशान करने के लिए उन पर किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं किया गया हैं. अविनाश राज फुलवारी शरीफ के किसान कॉलोनी के रहने वाले हैं.
रातों-रात अमीर बनने के चक्कर में लिया कर्ज
बरामद होने के बाद जब उनसे पूछताछ की गई तो यह बातें सामने आयी है कि उन्होंने विभिन्न वित्तीय संस्थानों से 13 लाख का कर्ज लिया था और उसे शेयर व ट्रेडिंग में लगा दिया, ताकि रातों-रात अमीर बन जायें. लेकिन सारा पैसा डूब गया और वो अवसाद में आ गये. साथ ही कर्ज की किस्त चुकाने का दबाव बढ़ने लगा तो वो परेशान हो गये. इसके बाद 22 नवंबर को वे अपनी बाइक से बिस्कोमान कार्यालय के लिए निकले,
लेकिन वापस नहीं लौटे. इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी को अपने ही मोबाइल फोन से मैसेज के माध्यम से अपहरण होने की जानकारी देते हुए 20 लाख फिरौती की रकम को उनके ही खाता में डालने की धमकी दे डाली. पत्नी और पूरा परिवार परेशान हो गया और 22 नवंबर की रात में गांधी मैदान थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो उनका लोकेशन मुगलसराय का निकला. इसके बाद बिस्कोमान कार्यालय के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो पता चला कि वे बाइक लगाने के बाद वहां से वापस लौट गये. उन्होंने अपनी उपस्थिति भी नहीं बनायी. मुगलसराय में ही फिरौती का मैसेज करने के बाद वे 23 नवंबर को हाजीपुर पहुंचे और फिर मुजफ्फरपुर के लिए निकल गये. लेकिन पुलिस लगातार लोकेशन लेकर पीछे लगी थी और मुजफ्फरपुर बस स्टैंड के पास उन्हें सकुशल बरामद कर लिया और पटना ले आयी.
लोकेशन के आधार पर पुलिस ने किया पीछा
गांधी मैदान थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत ही लोकेशन के आधार पर पीछा करना शुरू किया और मुजफ्फरपुर बस स्टैंड के पास 18 घंटे के अंदर बरामद कर लिया गया.