स्वास्थ्यकर्मी ने कुछ ऐसे मनाया अपने बेटे का जन्मदिन,चर्चा का बना विषय

स्वास्थ्यकर्मी ने कुछ ऐसे मनाया अपने बेटे का जन्मदिन,चर्चा का बना विषय

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया के स्वास्थ्यकर्मी रजनीश रंजन ने अपने बेटे रौशन राज 6 वां जन्मदिन कुछ ऐसे मनाया, जो चर्चा में आ गया। इस अवसर पर उन्होंने अपने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी चिकित्सा पदाधिकारी और स्वास्थ्य कर्मियों को एक विशेष उपहार देकर मनाया। उन्होंने अपने सुपुत्र के स्वास्थ्य, संस्कार और पिता का अभिमान बनने का आशीर्वाद मांगा। सभी स्वास्थ्यकर्मियों रजनीश रंजन के अनोखे प्रयास के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया और उनका आत्मविश्वास बढ़ाया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि अस्पताल मेरा परिवार है और वही के अर्जित खुशियों के प्रभाव के कारण मेरा परिवार और समाज भी खुश रहता है। इसलिए मैने अपनी इस सोच की शुरुआत की।मैं इसे आप सबके साथ साझा करना चाहता हूं। जब हम मूवी देखते है तो हमे खुशी मिलती है और उस खुशी के बदले हम उसकी कीमत देते हैं तो जिनसे हमे खुशी मिलती है। क्या हम उनके लिए बिना भेदभाव के दिल से एक पल की खुशी तो दे ही सकते है।

खुशी की कोई कोई सीमा नहीं होती है। हम सभी अपने जीवन यापन के लिए या तो नौकरी या तो व्यवसाय करते है, इन्ही जगहों पर हम सबसे ज्यादा समय देते हैं। हम उस परिवेश में जिन लोगों के साथ रहते हैं, उनके साथ बहुत अच्छा तालमेल, संबंध हो तो वहा के पूरे परिसर का माहौल खुशनुमा रहता है। जब हम खुश रहते है तो वहा के प्रभाव के कारण हमारे पूरे घर परिवार में हमेशा खुशी का माहौल बनता है। दु:ख कोसों दूर चला जाता है।

हमारी उम्र बेशक 80 वर्ष की न हो लेकिन जितनी भी हो अपने दायित्वों का निर्वहन के साथ मस्त हो। प्रकृति का नियम है वो अपने पास कुछ नहीं रखती, हम उसे जो भी देते है वो मल्टीप्लाई करके वापस हमे ही लौटा देती है। हमें जबतक जीवन मिला है। अगर कुछ दे नहीं सकते तो सबसे अनमोल अपने शब्द से ही खुशियां बाटते रहिए। पता नहीं कल हो न हो। इस मौके पर डॉ प्रभात कुमार, डॉ अशरफ अली, स्वास्थ्य प्रबंधक,इमरान अहमद,डॉ अनूप कुमार, सुभाषचंद्र महतो सहित सभी स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित हुए।

यह भी पढ़े

बच्चों को है वात्सल्य की आवश्यकता-पूर्व सांसद

रामचरित मानस का विरोध करने वाले हैं अज्ञानी -स्वामी डॉ उपेंद्र परासर

Virat Kohli names two cricketers he considers GOAT Greatest of All Time

Dipika Chikhlia: मां सीता के अवतार में दिखीं दीपिका चिखलिया, पहनी गेरुआ साड़ी, फैंस बोले- आप पहले जैसी…

चक्रवर्ती सम्राट् अशोक ने धम्म देकर भारत को विश्वगुरु बनाया,कैसे?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में संपन्न हुई कैबिनेट बैठक

स्व महेंद्र प्रसाद शाही का आदेश आज भी सीवान इकाई के लिए मान्य=महासचिव

Leave a Reply

error: Content is protected !!