काउंटिंग से पूर्व प्रत्याशियों की धड़कनें हुई तेज
*कई वार्डों में है दिलचस्प व कड़ा मुकाबला
*कयासों और अटकलों का बाजार तेज
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार को बड़हरिया नगर पंचायत का मतदान संपन्न हो गया। मतदान खत्म होते ही अब चुनाव परिणाम पर लोगों की निगाहें टिक गयी हैं।कौन जीतेगा और कौन हारेगा इसको लेकर चौक-चौराहों पर चर्चाओं के साथ कयासों और अटकलों का बाजार गरम हो गया है। मतगणना मंगलवार यानी 20 दिसंबर को सीवान के डायट में होनी है।सवाल रातभर का है।लेकिन इम्तिहान की यह रात प्रत्याशियों के लिए भारी पड़ रही है।
सभी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की धड़कनें तेज है। हालांकि कई अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं तो कईयों के चेहरे लटके हुए हैं। क्योंकि बड़हरिया नगर पंचायत के चैयरमैन, वाइस चैयरमैन और वार्ड काउंसेलर के कैंडिडेट के भाग्य ईवीएम में बंद है,जो मंगलवार को खुलेगा। इधर मतदान समाप्त होते ही परिणाम को लेकर लोगों में उत्सुकता बनी हुई है।
मजेदार बात यह है कि चुनाव के दौरान साइलेंट रहे मतदाता वोटिंग के बाद भी मौन साधे हुए हैं। नगर निकाय के तहत पहली बार बड़हरिया नगर पंचायत का चुनाव हो रहा है। लेकिन पूरे चुनाव के दौरान विकास के मुद्दे गौण रहे और जातीय समीकरण और अन्य मुद्दों हावी रहे।
मतदान समाप्ति के पश्चात अब प्रत्याशी अपने-अपने वार्ड में मतों का जोड़-घटाव करने में जुट गये हैं।समर्थक मतदाता सूची में वोटरों की संख्या और डाले गये वोटों का आकलन और मिलान करने में लगे रहे। ऐसे तो इसमें 13 वार्ड हैं जिनके 19 बूथों पर 63.7 प्रतिशत वोटिंग हुई है। ऐसे में कई प्रत्याशियों की धड़कनें काफी तेज हो गयी हैं।
राजनीतिक पंडितों का मानना है कि कई सीटों पर कांटे की टक्कर है। तमाम 13 वार्डों के कई वार्डों में इस बार कांटे की टक्कर और दिलचस्प मुकाबला है। बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र ही नहीं वरना पूरे जिले की निगाहें बड़हरिया नगर पंचायत के चैयरमैन पर टिकी हुई हैं।चैयरमैन की लड़ाई बड़ी दिलचस्प हो गयी है। प्रत्याशियों के साथ-साथ समर्थकों द्वारा जीत-हार को लेकर अटकलें लगायी जा रही है। वहीं एआरओ सह बीडीओ प्रणव कुमार गिरि द्वारा प्रत्याशियों और उनके एजेंटों के लिए काउंटिंग पास जारी किया गया।
यह भी पढ़े
लेखपाल संघ के अध्यक्ष निर्भय नारायण व उपाध्यक्ष बने मनोज
भगवानपुर हाट की खबरें : कम लागत पर प्राकृतिक खेती पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
सिधवलिया की खबरें : उत्प्रेरकों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण आयोजित हुआ
असम से छपरा भेजी जा रही 70 लाख की स्पिरिट जब्त