उच्चकों ने शिक्षक के मोबाईल चोरी कर पे फोन से एक लाख सात हजार रूपये उड़ाए
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, जलालपुर, छपरा (बिहार):
सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के सकड्डी बाजार से उच्चको ने मध्य विद्यालय चौखड़ा के प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश सिंह के पॉकेट से मोबाईल चोरी कर भारतीय स्टेट बैंक के खाते से पे फोन के द्वारा एक लाख सात हजार रूपये निकाल लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में शिक्षक ओमप्रकाश सिंह ने जलालपुर थाने में एक लिखित आवेदन दे देकर मामला दर्ज कराया है। सूत्रों के मुताबिक शिक्षक ओम प्रकाश सिंह पिता स्व दीनानाथ सिंह, ग्राम नैनी उत्तर टोला, थाना छपरा मुफ्फसिल, जिला सारण के स्थायी निवासी हूँ।
उन्होंने दिए आवेदन में बताया है कि दिनांक 29/10/2021 को करीब 3 बजे संध्या घर के जरुरी कार्य हेतु सकड्डी बाजार (जलालपुर) गया था, करीब 6 बजे संध्या बाजार के सारे कार्य संपन्न करने के पश्चात घर लौट रहा था तो पाया की मेरा मोबाइल पॉकेट से गायब है। घर पहुंच कर अपने ग्रामीण पंकज कुमार पिता नयन कुमार सिंह के मोबाइल 9572136304 से अपने एयरटेल के मोबाइल नंबर 8709858618 एवं 9801729931 जो मेरे मोबाइल में प्रयोग होता था, कस्टमर केयर नंबर 198 पर फ़ोन कर बंद करवा दिया।
मैं एयरटेल का मोबाइल नंबर 8709858618 से पे फ़ोन का इस्तेमाल करता था और मेरा भारतीय स्टेट बैंक, बाजार ब्रांच का खता संख्या 10369170082 लिंक है। मुझे सिम कार्ड बंद करवाने के पश्चात शक हुआ की मेरे बैंक से भी रूपया तो गायब नहीं किया जा रहा है तब मैं भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम गुदरी, छपरा में जाकर दिनांक 30/10/2021 को करीब संध्या 8 बजे स्टेटमेंट निकाला तो पता चला की मेरे खाते से करीब 1,07000 रुपया अपराधियों द्वारा निकाल लिया गया है और मेरे खाते में तत्काल बैलेंस 53,595 रुपया ही शेष है जबकि मेरे खाते में करीब 1,60000 रूपया से भी ऊपर की राशि थी। मामले को जलालपुर पुलिस ने गम्भीरता से लिया है तथा छानबीन शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े
Baliya: ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक हुई संपन्न
पटाखा छोड़ते समय असावधानी पड़ सकती है भारी
भारत का पहला मानवयुक्त महासागर मिशन “समुद्रयान” लॉन्च.