बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रही महिला से उच्चकों ने पैसा छीना
श्रीनारद मीडिया, अभिषेक तिवारी, बलिया, (यूपी):
सिकन्दरपुर(बलिया) स्थानीय तहसील क्षेत्र के बहेरी सेंट्रल बैंक से एक महिला से उच्चकों ने झांसा दे पैसा ले फरार हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्ञानती देवी उम्र 50 पत्नी संपत निवासी नेहता शुक्रवार को अपना पैसा निकालने बहेरी सेंट्रल बैंक पर आई।
पैसा निकालने के बाद उचक्कों ने उन्हें झांसे में ले लिया तथा ज्ञानती देवी जैसे ही बैंक से अपने गावँ की तरफ चली तो बिछीभोज गावँ के समीप सुनसान देख उनको अपनी बातों में फंसा 22000 रुपये लेकर चंपत हो गए।घटना की जानकारी जैसे ही हुई मासुमपुर चौकी इंचार्ज अखिलेश राणा सिंह अपने हमराहियों के साथ बैंक परिसर पहुंच छान बिन की।
जब उन्होंने बैंक का सीसी टीवी देखने की बात की तो पता चला कि यह खराब है।इस बाबत जब बैंक के मैनेजर से बात किया गया तो पता चला कि विगत 4 दिन पहले शार्ट सर्किट होने से सीसी टीवी जल गया है।जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को की गई है जल्द सही हो जाएगा।चौकी इंचार्ज ने बैंक कर्मियों को सहित उपस्थित गार्ड को पूरी तरह मुस्तैद रहने की हिदायत दी।
यह भी पढ़े
एअर इंडिया का मालिकाना हक टाटा समूह के पास आ गया है,कैसे?
शारदीय नवरात्रि पर मेला लगेगी लेकिन कोरोना के नए गाइड लाइन के अनुसार भीड़ नही होनी चाहिए
मशरक: पंचायत चुनाव ड्यूटी में अनुपस्थित रहने वाले 7 शिक्षको पर होगी कार्रवाई, नोटिस जारी+
पचरूखवा में एक सप्ताहिक श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ जलभरी के साथ प्रारंभ