सांप के उत्पाद से एक सप्ताह से गृह स्वामी घर छोड़ कर बाहर रहने को थे मजबूर
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार):
सारण जिले के बनियापूर प्रखण्ड अन्तर्गत सूरौधा गाँव निवासी सुभनारायण साह के घर मे पिछले एक सप्ताह से विशैला नाग घर मे घुस कर बैठा हुआ था। गृह स्वामी एवं ग्रामीणों के प्रयास के बावजूद घर से नही निकल पा रहा था। विशैला सर्प के भय से घर के लोग अक्रांत हो कर घर से बाहर रहने को मजबूर हो गए थे ।
इसकी खबर मंगलवार को पूर्व जिला पार्षद राजेंद्र सिंह ने जदयू जिला अध्यक्ष मुरारी सिंह को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही जिला अध्यक्ष मे सारण डीएफओ रुचि सिंह से रेसकीयु टीम बनियापुर भेजने की मांग की ।
जिला अध्यक्ष के बातों को गम्भीरता से लेते हुए डीएफओ ने साँप से निजात दिलाने की बात कही । इस पर तुरंत डीएफओ ने कारवाई करते हुए रेसकीयु टीम को भेजवाकर सांप को घर से निकाल कर जंगल मे छोड़वा दी
। यह जानकारी जदयू जिला अध्यक्ष मुरारी सिंह ने पत्रकारों को देते हुए कहा कि गृह स्वामी अब पुनः अपने घर में चले गए है। वहीं परिवार के लोगों ने जिला अध्यक्ष को धन्यवाद दिया।
यह भी पढ़े
ग्राहक सेवा केंद्र पर धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस
बडहरिया में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलायी गयी शपथ
सीवान में अपराधियों ने ऋीचा गैस एजेंसी के कर्मी को मारी गोली
सरकार ने किया पद्म पुरस्कारों का ऐलान, CDS जनरल बिपिन रावत और कल्याण सिंह को मरणोपरांत पद्म विभूषण.
सीवान निवासी व इंदौर के पहले पुलिस कमिश्नर को राष्ट्रपति पुलिस पदक.जिले में जश्न का माहौल