वृहस्पतिवार को जिस घर में होता है यह काम, पैसे की नहीं होती है कभी कमी
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
पुराने समय से ही हमारे पूर्वजों ने दिन के हिसाब से कई कार्यों की सुविधा व सुविधा के बारे में बताया है। जिसे हम रिवाज विचार या परेश का नाम दे देते हैं। कुछ नियम ऐसे भी हैं, जो बहुत बड़े हैं और उनका बिना किसी उपाय किए लाभ मिलता रहता है।
इन नियमों का पालन करने से एक तो हमें उस ग्रह के अशुभ प्रभाव से मुक्ति मिलती है दूसरे उससे हमारे धन में वृद्धि और पारिवारिक जीवन में खुशहाली बनी रहती है। सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी नियम का पालन करने से अलग-अलग ग्रहों की शांति होती है।
इनमें से सबसे प्रधान दिन यानी कि बृहस्पतिवार को विशेष नियम, उपाय या दिनचर्या कह लीजिए अपनाने से मान-सम्मान तरक्की व आय में वृद्धि होती है। कारण यह है कि बृहस्पतिवार का दिन गुरु ग्रह को समर्पित है और इस दिन कुछ खास तरीके अपनाकर गुरु ग्रह को और भी बलवान किया जाता है। जिस भी वार हम उपाय करते हैं, उस दिन उस ग्रह की प्रधानता रहती है। जैसे कि गुरुवार को बृहस्पति ग्रह क्रियाशील रहते हैं।
जिस घर में बृहस्पतिवार को होते हैं ये काम, वहां धन का कभी नहीं होता अभाव
प्रत्येक बृहस्पतिवार को हल्दी की गांठे मंदिर में अर्पण करने से मान बढ़ता है और आय भी अच्छी होती है।
गुरुवार को पीपल का पूजन अवश्य करें। व्यापार को बढ़ावा देने के लिए कच्चा पीला सूट पीपल को लपेंटे।
हर गुरुवार विष्णु जी को केसर चढ़ाने से मनचाहा वर मिलता है। धन लाभ के साथ-साथ उच्च पद की प्राप्ति होती है।
बृहस्पति देव को प्रसन्न करने हेतु सफेद बालों वाले किसी साधु या पुजारी को गुरुवार को दान में धन, मिठाई, भोजन, खड़ाऊ, या धार्मिक पुस्तक दें।
जब भी गुरुवार आय प्रातः काल में घर के ईशान कोण में केसर या पीले रंग से स्वस्तिक बनाकर उसका पूजन करें। अगले गुरुवार पुनः उस स्वास्तिक पर नया स्वास्तिक बनाएं। ऐसा करते रहने से घर में सुख और धन दोनों बढ़ता है।
: गुरुवार को पीले रंग के फल शंकर जी को चढ़ाएं। इससे संपत्ति में वृद्धि होगी।
यह भी पढ़े
बाबा की नगरी काशी में हो रहा है मंदिरों का महाकुंभ
सारण में एक माह के अंदर 128 किलोग्राम एकल उपयोग प्लास्टिक की गई जप्त
समाज सेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए डॉ नम्रता आनंद को राष्ट्रीय सम्मान
सीवान के तत्कालीन जिलाधिकारी ब्रजेश मेहरोत्रा को राष्ट्रपति के कर कमलों से मिला भूमि सम्मान
मशरक थाना में लगा जनता दरबार, पहुंचे फरियादी
पटना से सिवान जा रहें बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी का मशरक में हुआ भव्य स्वागत
मेड़ काटने से रोकने पर दंपति की पिटाई
सिसवन की खबरें : थाना परिसर में जनता दरबार आयोजित कर मामले की हुई सुनवाई
रघुनाथपुर : बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से वृद्ध महिला की हुई मौत
शिक्षक की गरिमा को शर्मसार कर रहे है बिहार के शिक्षक, कुर्सी पर पैर फेककर सोते नजर आए माहटर साहेब