पति ने मजदूरी कर पत्नी  का बीएमपी में कांस्टेबल के पद पर लगाया नौकरी,  पत्नी ने  मजदूर पति के साथ रहने से किया इंकार 

पति ने मजदूरी कर पत्नी  का बीएमपी में कांस्टेबल के पद पर लगाया नौकरी,  पत्नी ने  मजदूर पति के साथ रहने से किया इंकार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, प्रभात कुमार मिश्रा, गया (बिहार)

 

 

 

गया जिला से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जहां एक कांस्टेबल पत्नी द्वारा उतर प्रदेश के ज्योति मौर्य वाली प्रकरण को दोहराया जा रहा है। मामला गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र का बताया जाता है। जहां एक पति ने मजदूरी कर पत्नी को पढ़ा लिखा कर बिहार पुलिस में नौकरी लगाया। नौकरी लगने के लगभग 3 साल बाद कांस्टेबल पत्नी को अपने मजदूर पति के साथ जीवन बिताना रास नहीं आ रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला गया के शेरघाटी थाना क्षेत्र के भुजौल गांव का है। भुजौल गांव निवासी मिथलेश कुमार ने इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक गया को लिखित आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया है। पति ने एसएसपी को दिए लिखित आवेदन में उल्लेख किया है कि वर्ष 2017 में झारखंड के हंटरगंज थाना क्षेत्र के प्रीति कुमारी से उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद पत्नी ने उससे पढ़ाई करने और नौकरी करने की इच्छा जाहिर किया। जिसके बाद मजदूरी कर पत्नी प्रीति कुमारी को पढ़ाया और वर्ष 2021 में बिहार पुलिस के कांस्टेबल पद पर नौकरी लगाया था। जो बोधगया के बीएमपी कैंप में पदस्थापित है।

पीड़ित पति ने उल्लेख किया है कि पत्नी प्रीति और हमारा एक 6 वर्ष का एक बच्चा भी है। नौकरी लगने के बाद सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था और मैं दिल्ली में प्राइवेट नौकरी कर घर परिवार चला रहा था। नौकरी के लगभग 3 साल बीतने के बाद अब मेरी पत्नी हमसे दूरी बनाना शुरू कर दिया और अचानक बच्चा के साथ मायके चली गई। जब हमने ससुराल जाकर उसे घर चलने को कहा तो उन्होंने साफ मना कर दिया और पत्नी ने कहा कि तुम्हारे साथ अब मैं नहीं रहना चाहती हु। जब हमने इसका कारण पूछा तो वह कुछ भी बताने से इनकार कर रही है।

इस संबंध में प्रीति कुमारी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पति से तंग आ चुकी हु। मेरे पति एटीएम कार्ड लेकर पैसा निकासी कर लेते हैं। और दहेज के लिए हमें टॉर्चर करते है हमने इसकी लिखित शिकायत विभाग में अवगत करा चुकी हूं। अब हम इनके साथ नहीं रहना चाहती हूं। इधर एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि यह पति पत्नी का आपसी मामला है। विभागीय, सामाजिक और पारिवारिक स्तर ने सुलह कराने का प्रयास किया जायेगा।

यह भी पढ़े

स्व. केदारनाथ पाण्डेय को समाज के सभी वर्गों का आदर एवं सम्मान प्राप्त था : मुख्यमंत्री, बिहार

पति ने मजदूरी कर पत्नी को लगाया नौकरी, बीएमपी में कांस्टेबल के पद पर रही पत्नी ने पति ने मजदूर पति के साथ रहने से किया इंकार।

नौतन में  आभूषण लूटकांड का पुलिस ने  किया उदभेदन,  2 अपराधी को आभूषण के साथ किया  गिरफ्तार

डीएम ने रघुनाथपुर में  लगाया जनता दरबार, तीन प्रखंडों से आए फरियादियों की सुनी शिकायतें

अपराध को अंजाम देने से पहले 3 बदमाश गिरफ्तार , गया में पिस्टल समेत कई सामान बरामद

मोतिहारी में  अपराध की साजिश कर रहे 6 बदमाश गिरफ्तार, बोलेरो सहित देसी कट्टा-कारतूस जब्त

बिहटा में हथियार के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार:पिस्टल, कट्टा और कारतूस बरामद

नोबेल पुरस्कारों में भारत का निम्न प्रदर्शन क्यों है?

समाजवाद को आकार देने में भारतीय न्यायपालिका की क्या भूमिका है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!