खाना बनाने के दौरान लगी आग से झोपड़ी जली
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के सेमरी नहर गांव के वार्ड-4 में मंगलवार को खाना बनाने के दौरान उड़ी चिंगारी से लगी आग से झोपड़ी जलकर राख हो गया। अग्नि कांड पीड़ित की पहचान सेमरी नहर गांव निवासी महादेव राउत के रूप में हुई।
मौके पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि दिलीप सिंह ने पीड़ित परिवार को नगद और खाने के लिए चावल गेहूं उपलब्ध कराया और बताया कि पीड़ित परिवार खाना बना रहा था उसी की उड़ी चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई।
आग से झोपड़ी समेत कपड़ा,सोने का बिछावन,खाने का सामान समेत कागजात जलकर राख हो गया है। पीड़ित बेहद ही गरीब परिवार से हैं मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है। वही उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को जो भी सरकारी सहायता होगी दिलवाने में मदद की जाएंगी।
यह भी पढ़े
परमाणु ऊर्जा एक वृहत अवसर उपलब्ध करा सकती है,कैसे?
विकलांगता पेंशन योजना क्या है और क्या हैं इसके फायदे?
अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने दिए बिकिनी पहनकर कातिलाना पोज.
‘द कश्मीर फाइल्स’:कश्मीरी पंडितों पर किए गए बर्बरतापूर्ण अत्याचारों की दास्तान है.