विशुनपुरा कोठी में आग लगने से नौ लोगों की झोपड़ी का घर जलकर राख
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने क्षेत्र के बिशुनपुरा कोठी मुस्लिम टोला मे नौ व्यक्तियों की के झोपड़ीनुमा घर मे विजली के शॉर्ट सर्किट की निकली चिंगारी से आग लगने से लाखों की सम्पत्ति जलकर राख हो गई l मौक़े पर फायर विग्रेड टीम की मदद से ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया l वहीं, अग्निपीड़ितों आग लगने से काफी परेशानी बढ़ गई है l
बता दें कि शुक्रवार की देर शाम बिशुनपुरा कोठी मुस्लिम टोले मे नौ व्यक्तियों के घरों के ऊपर से विजली के तार गुजरे हैँ जिसमे विजली शॉर्ट सर्किट से आग की चिंगारी निकलने लगी तथा साजरा खातुन,नूरजहाँ खातून, रोजी खातून,अख्तरी खातून,सहरा बानू,खैरुल खातून,सुलेमा खातून,कुरैशा खातून,कलीमून खातून के झोपड़ीनुमा घर मे आग लग गई l
देखते देखते सभी घर धू धू कर जलने लगे जिसमे दो बाइक, चार साइकिलें, दर्जन भर बकरियां, वर्तन, अनाज, खाट,पलंग, विच्छावन, कपड़े और नगदी सहित डेढ़ लाख की सम्पत्ति जलकर राख हो गई l मौक़े पर, पहुंचे फायर विग्रेड की टीम के सहयोग से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया l वहीं, सिधवलिया थाने की पुलिस, अंचल के कर्मचारी व जनप्रतिनिधियों ने अग्निपीड़ितों को सांत्वना दी l
पुलिस ने स्कूटी से 17 लीटर अंग्रेजी बरामद किया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के जोगिरहा गांव मे छापेमारी कर एक स्कूटी पर लदी 17 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया l दरोगा विकास कुमार बिट्टू ने बताया कि गिरफ्तार सुशील कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी कर न्यायालय मे भेज दिया l
यह भी पढ़े
मंदिर सकारात्मक ऊर्जा का केंद्र है : डॉ पुंडरीक शास्त्री
मशरक की खबरें : नगर पंचायत के सामान्य बोर्ड की बैठक में योजनाएं चयनित
मशरक सीओ और थानाध्यक्ष ने चलाया गया सघन वाहन जांच अभियान
प्रियरंजन युवराज जन सुराज पार्टी के राज्य चुनाव प्रबंध समिति के सदस्य बने, लोगों ने दी बधाई
अय्याशी के लिए पत्नी ने ले ली पति की जान
वैशाख मासिक शिवरात्रि आज, क्यों रखा जाता है शिवरात्रि व्रत
नई नवेली दुल्हन भांजी को ले उड़ा मौसेरा मामा.. सामाजिक रिश्ते हुए तार तार