प्राध्यापन अनुभव से वैचारिक आयाम को मिला विस्तार: प्रोफेसर अशोक प्रियंवद
जेड ए इस्लामिया कॉलेज में सेवानिवृति के अवसर पर एसोसिएट प्रोफेसर अशोक कुमार पांडेय के लिए आयोजित विदाई समारोह में बही भावना की बयार
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान के प्रतिष्ठित जेड ए इस्लामिया कॉलेज में गुरुवार 18 वर्षों से सेवारत एसोसिएट प्रोफेसर (डॉक्टर) अशोक कुमार पांडेय की विदाई के अवसर पर हिंदी विभाग द्वारा एक विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मधुर यादों की भावनात्मक लहरें बही। समारोह में उपस्थित महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापकगण, शिक्षाविद् सहित पत्रकारगण ने प्रोफेसर अशोक पांडेय के व्यक्तित्व और कृतित्व के विशिष्ट पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए महाविद्यालय में उनके सकारात्मक योगदान के पहलुओं पर चर्चा की।
इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र और छात्राओं ने भी अपने एसोसिएट प्रोफेसर के प्रति आभार का ज्ञापन किया और बताया कि उनके प्राध्यापन के दौरान जो कुछ सीखने को मिला उसे ताजिंदगी याद रखेंगे। इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर इदरिस आलम, डॉक्टर हारून शैलेन्द्र, डॉक्टर सेराज खान, डॉक्टर राशिद सिबली, डॉक्टर आनंद भूषण, डॉक्टर आशा शर्मा, डॉक्टर मधुबाला मिश्रा, डॉक्टर तारिक महमूद, डॉक्टर शौकत अली, डॉक्टर संजय कुमार, डॉक्टर रश्मि कुमारी, डॉक्टर नलिनी भारद्वाज, डॉक्टर संगीता कुमारी के साथ प्रोफेसर अवधेश शर्मा और शिक्षाविद् डॉक्टर गणेश दत्त पाठक भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर पत्रकार नीरज पाठक, आकाश श्रीवास्तव, राजेश पांडेय के साथ नेहा कुमारी, विभा द्विवेदी, खुशबू, करिश्मा, नीलेश आदि विद्यार्थी भी मौजूद रहे।
विदाई समारोह के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर इदरिस आलम और हिंदी विभाग की अध्यक्ष डॉक्टर नाहिदा खातून ने एसोसिएट प्रोफेसर अशोक कुमार पांडेय को अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि डॉक्टर पांडेय की भूमिका महाविद्यालय के शैक्षणिक कार्य के संदर्भ में बेहद सराहनीय रही है।
इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रोफेसर अशोक पांडेय ने कहा कि महाविद्यालय में प्राध्यापन काल के दौरान वैचारिक आयाम को विस्तार मिला। जिंदगी चलती रहती है शैक्षणिक कार्य तो अनवरत चलता रहता है। अब सामाजिक और सांस्कृतिक योगदान की मन में आकांक्षा है। मौके पर मौजूद पत्रकार नीरज पाठक, आकाश श्रीवास्तव, राजेश पांडेय ने कहा कि डॉक्टर अशोक कुमार पांडेय मूलतः एक पत्रकार रहे हैं उनसे सीवान के सांस्कृतिक आयाम को बहुत उम्मीदें हैं।
- यह भी पढ़े…………..
- सुप्रीम कोर्ट पहुंचा भगदड़ का मामला,जनहित याचिका हुई दाखिल
- कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी प्रसाद यादव का किया भव्य स्वागत।
- भारत के लोकतांत्रिक मूल्य और संविधान