श्रीनारद मीडिया के खबर का असर : गम्हरिया में भटकेशरी मुखिया ने बनाया सड़क एवं पुलिया
#ग्रामीणों ने मुखिया के प्रति खुशी जाहिर किया
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, जलालपुर, सारण (बिहार)
सारण जिले के जलालपुर प्रखंड के भटकेशरी पंचायत अंतर्गत गम्हरिया गांव में वर्षों के लंबित कार्य को पूरा होने पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत के मुखिया श्री राम राय ने ईटकरण कार्य पूरा कराकर
पाइन पर पुलिया का भी कार्य शुरू कर दिया । बताते चलें कि आज से दो वर्ष पूर्व अचानक आये बाढ़ से अस्त व्यस्त की स्थिति को श्रीनारद मीडिया ने प्रमुखता से यूट्यूब चैनल पर चलाया था। खबर की प्राथमिकता को भटकेशरी
पंचायत के मुखिया ने गम्भीरता पूर्वक लेकर अपने प्रस्ताव में मिटीकरण एवं ईटकरण कार्य पास किया। वही जलालपुर बीडीओ अरविंद कुमार ने भी वीडियो देखने के बाद इस सड़क को ईटकरण एवं पुलिया बनवाने की बात कही गई थी। मुखिया के मुताबिक प्रस्ताव मिट्टी करण एवं ईटकरण उमाशंकर सिंह के घर से लेकर गम्हरिया दक्षिण पाइन तक करने एवं पाइन पर पुलिया बनाने का कार्य किये है। मुखिया के इस नेक काम की सराहना ग्रामीणों द्वारा की जा रही हैं ।श्री राय ने बताया कि ईटकरण कार्य पूर्ण करने के बाद आज पुलिया का भी भूमि पूजन किया गया। इस कार्य को हो जाने से सैकड़ो किसानों को खेती के कार्य करने में काफी सहूलियत होगी। मौके पर राजरत्न सिंह उर्फ लोहा सिंह, शुभ नारायण राय ,अजय तिवारी, प्रमोद कुमार पंडित ,अवधेश सिंह, जितेंद्र सिंह ,मनोज कुमार, मैनेजर सिंह एवं संजीत कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
ग्रामीण अंचल के छात्रों ने भी इंटरमीडिएट में लहराया सफलता का परचम
मुजफ्फरपुर नरकटियागंज रक्सौल ट्रेन परिचालन आज से शुरू ।
मोतिहारी सिविल कोर्ट में जिला जज सहित तीन अन्य जज हुए कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप