कैरियर में स्किल विकास के महत्व पर होगी चर्चा
छपरा के राजेंद्र कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन आज
श्रीनारद मीडिया‚ छपरा (बिहार):
बदलते आर्थिक परिदृश्य में स्किल विकास का महत्व दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। आज के समय में सिर्फ डिग्री के बल पर रोजगार पाना बेहद मुश्किल हो चला है। लेकिन डिग्री और स्किल के बीच अगर संतुलन स्थापित कर लिया जाए तो रोजगार ही नहीं स्वरोजगार के संदर्भ में प्रचुर अवसरों का लाभ उठाया जा सकता है।
साथ ही, वर्तमान समय में देखा जा रहा है कि इनकम टैक्स की अनिवार्यता के साथ जीएसटी टैक्स के फाइलिंग की आवश्यकता बढ़ती जा रही है। बिहार में कई नए एक्सप्रेस वे के आने के बाद आर्थिक परिदृश्य में बदलाव तय है। इन सब कारणों से अकाउंटिंग प्रोफेशनल्स की मांग में जबरदस्त इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है।
इन सब परिस्थितियों का लाभ युवा कैसे उठाएं? कैसे अकाउंटिंग स्किल आदि के विकास पर फोकस कर अपने लिए उत्पन्न होनेवाले रोजगार और स्वरोजगार के अवसर का लाभ उठाएं? कैसे युवा स्किल विकास के द्वारा कैरियर को संवारें? इन सब बातों पर चर्चा करने के लिए मंगलवार सुबह 11 बजे में टैक्स 4वेल्थ द्वारा राजेंद्र कॉलेज छपरा में स्किल विकास पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
इस कार्यशाला में राजेंद्र कॉलेज के वरिष्ठ गुरुजनों के साथ टैक्स4वेल्थ के सीईओ हिमांशु कुमार भी अपने विचार प्रकट करेंगे। यह कार्यशाला युवाओं के लिए कैरियर के प्रबंधन के संदर्भ में विशेष लाभकारी होगी।
यह भी पढ़े
सिविल सेवा परीक्षा के फाइनल परिणाम घोषित, श्रुति शर्मा ने किया टॉप, पीएम मोदी ने दी बधाई
सीवान में अपराधियों ने इंडियन बैंक के कर्मचारियों को बंधक बना बीस लाख रूपये लूटे
खरीफ महोत्सव में किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के गुर सिखाए गए
सिधवलिया की खबरें : मानसून पूर्व हुई हल्की बारिश से सिधवलिया बाजार में जलजमाव और कीचड़ से पट गया