प्रयागराज की घटना दुखद है,दोषी बक्शा नही जाएगा : योगी आदित्‍यनाथ

 

प्रयागराज की घटना दुखद है,दोषी बक्शा नही जाएगा : योगी आदित्‍यनाथ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह,लखनऊ, (यूपी):

लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का /राज्यपाल अभिभाषण पर सदन को संबोधित करते हुए
मैं आभारी हूँ अध्यक्ष जी का जिनके द्वारा महामहिम राज्यपाल द्वारा अभिभाषण पर मौका दिया गया l
आप हमारी बातों से सहमत असहमत हो सकते हैं,प्रयागराज की घटना दुखद है,दोषी बक्शा नही जाएगा,कार्रवाई जब होती है तो कायदे से होती है,ये सबको पता है ये माफिया किसके द्वारा पाले गए..

महाकवि दिनकर जी की बात पर कहना चाहूंगा- उत्तरप्रदेश की 25 करोड़ जनता को पहचान का संकट इन्ही माफियाओं द्वारा हुआ,ये सत्ता संरक्षित होता था l
राज्यपाल मातृ शक्ति की प्रतीक हैं,संवैधानिक प्रमुख हैं…उनके बातों पर सम्मान होना चाहिए था,सदन में उनके लिए आचरण सही करना चाहिए था,एक महिला का विरोध, असंसदीय अशिष्ट भाषा,नारे लगाकर ये दुखद था!!
इन्ही के शासनकाल में स्टेट गेस्ट हाउस हुआ था,लड़के हैं गलती कर देते हैं,,,इन्ही के कार्यकाल की भाषा है!!
ये लोग प्रदेश की सुरक्षा की बात करते हैं…,शर्म आनी चाहिए l

.उत्तरप्रदेश आज एक्सप्रेसवे ,पेंशन योजन,पीएम आवास,गन्ना भुगतान औद्योगिक विकास,डीबीटी के माध्यम से भुगतान, सबमे उत्तरप्रदेश नम्बर 1,हर गरीब के घर मे शौचालय बनाने में नम्बर 1 …
पीएम आवास में शहरी ग्रामीण क्षेत्र मे नम्बर 1,पीएम जनधन अकाउंट में नम्बर 1..
जिनके बैंक अकाउंट नही खुल पाए थे,उनके 8 करोड़ 51 लाख खाताधारक हैं,खाते खोले गए l
इन उपलब्धियों को नकार नही सकते..

शक्ति देना आसान है,बुद्धि देना बहुत कठिन,इसे सरल भाषा मे कहें विरासत में सत्ता तो मिल सकती है,लेकिन बुद्धि नही..
नेता विरोधी दल अगर गुस्सा कम कर लें,तो प्रदेश को तो एकजुट नही कर पाए, कम से कम परिवार को एकजुट कर लेंगे..शक्ति देना आसान है,बुद्धि देना बहुत कठिन,इसे सरल भाषा मे कहें- विरासत में सत्ता तो मिल सकती है,लेकिन बुद्धि नही.
नेता विरोधी दल अगर गुस्सा कम कर लें,तो प्रदेश को तो एकजुट नही कर पाए, कम से कम परिवार को एकजुट कर लेंगे- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा कि हमारी सरकार ने माफियाओं को मिट्टी में मिलाने का काम हमारी सरकार करेगी,,,

यह भी पढ़े

बिहार में पिछले साल 450 बार हुआ पुलिस टीम पर हमला, 6 हजार से अधिक की हुई गिरफ्तारी

चंवर में युवती का शव मिलने से सनसनी 

कटाव निरोधक कार्यो का विधायक ने किया शिलान्यास 

सीबीएसई दसवीं के छात्र छात्राओं को दी गयी विदाई 

Leave a Reply

error: Content is protected !!