Motihari में रुकने का नाम नहीं ले रहा गोलीबारी की घटनाएं..
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मोतिहारी में गोलीबारी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है बता दे की बीते 3 दिनों में तीन जगह पर गोलीबारी की घटना में दो लोगों की मौत हो गई है तो वही दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं ताजा मामला मोतिहारी के रघुनाथपुर का है जहां पर भूमि कब्जा को लेकर दो अपराधिक गुट में गोलीबारी हुई है इस गोलीबारी की घटना ने युवक की मौत हो गई है। मृतक युवक रोबिन साह जिसका अपराधिक इतिहास भी है मिली जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर में एक जमीन को लेकर दो अपराधी आमने सामने थे।
दो से ढाई कट्ठा जमीन बचा था..
दअरशल रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र के माई स्थान के पास रॉबिन और ओम प्रकाश सहनी ने मिलकर ढाई विग्घा जमीन करीब पांच वर्ष पहले लिया था, जिस पर कुख्यात अपराधी चंदन राम का भी नजर था, लेकिन दूसरे मामले में जेल जाने के बाद से बाद से वह शांत था, इस बीच रॉबिन साह ने उस जमीन में से लगभस सब बेच दिया था, दो से ढाई कट्ठा जमीन बचा था जिस पर यह अपना घर बना रहा था।
डॉक्टरों ने बताया की उसकी मौत हो चुकी
बिन की पत्नी रीति कुमारी ने बताया कि वह गर्भवती है, अपने पति के साथ रोज रात में खाना खाने के बाद जमीन पर टहलने जाति थी, इसी दौरान बीती रात भी टहलने गए थे, इसी दौरान वहा हम लोग बैठे थे कि चंदन राम अपने लाभगभ बीस से तीस की संख्या में लोगो के साथ मेरे पति पर चाकू से हमला कर दिया, जब वह वहा से भागे तो उन्हे गोली मार दिया, गोली उनके जांघ में लगी, हम लोग उसे इलाज के लिए मणि हॉस्पिटल पहुंचे, जहा डॉक्टरों बताया की उसकी मौत हो चुकी है।
घटना की सूचना मिलने के बाद सदर एएसपी राज रघुनाथपुर ओपी पहुंचे जहा अधिकारियो के घटना के बारे में जानकारी ली, जिसके बाद बताया की रॉबिन नाम के युवक के जांघ में गोली लगी है। जिससे उसकी मौत हो गई है। परिजन अभी आवेदन नहीं दिए है, रॉबिन का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा हैं।
यह भी पढ़े
पूर्व सांसद मो0 शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा पहली बार गया जेल, पुलिस समर्थकों को खदेड़ा
मशरक : दुर्गा पूजा में डीजे बजाने पर हैं पूर्णतः प्रतिबंध ,सीओ मशरक ने जारी किया निर्देश
गौरव राय के सहयोग से अनामिका राज को साइकिल और सोनल देवी को एक सिलाई मशीन दिया गया
जनसंवाद का मकसद लोगों को योजनाओं की जानकारी देना