वाराणसी में डेंगू मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी लगातार जारी, अब तक संक्रमितों की संख्या 135 के पार
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / डेंगू का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। संदिग्ध मरीजों के साथ ही अब पुष्ट रोगियों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इसके अलावा घरों में डेंगू का लार्वा भी मिलते जा रहे हैं। पिछले चार दिन में जहां पांच नए मरीज मिले, वहीं शहरी और ग्रामीण इलाकों में 12 घरों में डेंगू का लार्वा मिलने पर नोटिस जारी की गई।
इसमें मंगलवार को बिरदोपुर निवासी चार साल के बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद कुल मरीजों की संख्या 135 हो गई हैं। डेंगू का प्रकोप कितना अधिक है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हर दिन मंडलीय अस्पताल, शास्त्री अस्पताल, दीनदयाल अस्पताल में पर्चा काउंटर और पैथालॉजी लैब में जांच कराने वालों की भीड़ उमड़ रही है।
जिला मलेरिया अधिकारी एससी पांडेय ने बताया कि मंगलवार को 2177 घरों में अभियान चलाया गया, जिसमें दो जगहों पर डेंगू का लार्वा मिला। इसके अलावा 93 जगहों पर फागिंग कराई गई।