दरौली मुखिया संघ का पन्द्रह सूत्री मांगों को लेकर दूसरे दिन भी अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा
श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के दरौली प्रखंड कार्यालय परिसर में दरौली मुखिया संघ का पंद्रह सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को दूसरे दिन भी प्रखंड के मुखिया गण अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे रहे । धरना की अध्यक्षता दरौली मुखिया लाल बहादुर कर रहे हैं।
मुखिया संघ ने चार महीने से कईबार मौखिक व लिखित रूप से स्थानीय प्रशासन से मांग किया कि पंचायत भवन में पंचायत स्तरीय कर्मी को बैठने व सभी पंचायतों में बंद पढ़ें आरटीपीएस काउंटर को खोलने, के लिए बीडीओ आवेदन दिया गया था। चार महीने पहले सीओ को दरौली पंचायत में ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले मेला की जमीन को मुक्त कराने के लिए आवेदन दिया गया था।
लेकिन आज तक बीडीओ और सीओ ने जनता की इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने मांग किया कि आपदा राहत कोष से आपदा पीड़ित परिवार को आपदा की राशि अविलम्ब उपलब्ध कराने, दरौली में मेला की जमीन को मुक्त कराने, बीडीसी की बैठक दो महीने पर कराने, सरकारी गड्ढें को अतिक्रमण मुक्त करने, जनवितरण प्रणाली निगरानी समिति की बैठक करने, पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई की बैठक कराने, नलजल योजना को सुचारू रूप से संचालित करने, पंचायत में अनुरकच्छक और कार्यरत कर्मियों का उपस्थिति के आधार पर मानदेय की भुगतान करने सहित अन्य समस्या तत्काल दूर करें।
उन्होंने कहा कि जब तक इन सभी समस्याओं को प्रशासन दूर नही करेगी। तब यह धरना चलता रहेगा। मौके पर मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष श्यामा यादव, जगजीतन शर्मा,राजकिशोर भगत, बच्चा भगत, शिवनाथ राम बच्चा गुप्ता थे।
यह भी पढ़े
उपराष्ट्रपति का चुनाव 6 अगस्त को, 5 जुलाई को जारी होगी अधिसूचना.
तेजस्वी यादव का बड़ा खेला, AIMIM के चार विधायक आरजेडी में शामिल
सीवान के भूगर्भीय जल में मौजूद यूरेनियम से किडनी को खतरा!