उद्योगपति ने अपने तीन बेटियों की अनोखी शादी, हेलीकॉप्टर से बारातियों समेत पूरे गांव को करवा रहा है  हवाई सैर

उद्योगपति ने अपने तीन बेटियों की अनोखी शादी, हेलीकॉप्टर से बारातियों समेत पूरे गांव को करवा रहा है  हवाई सैर

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

राजस्‍थान के बीकानेर  नोखा  (Nokha) के सिलवा गांव (Silva Village) में उद्योगपति कुलरिया परिवार (Kularia family marriage) की तीन बहनों की शाही शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. इसमें परिवार अपनी तीन बेटियों की शादी में ग्रामीणों और बारातियों को हवाई सैर करने का मौका मिलेगा. इसके लिए घर के पास हेलिपैड बनाया गया है. इस अनोखी शादी में दूल्हा-दुल्हन के अलावा 1200 बारातियों और ग्रामीणों को तीन दिन तक हेलीकॉप्टर की सैर कराई जाएगी.

सिलवां गांव में उद्योगपति पदमाराम कुलरिया की तीन पोतियों भावना, संतोष और किरण की शुक्रवार को शादी हुई. इसी मौके को खास बनाने के लिए इनके पिता कानाराम, शंकर और धर्म कुलरिया ने दिल्ली से 5 सीटर हेलीकॉप्टर मंगवाया गया है.

इसके लिए उनके घर के पास ही एक हेलिपेड बना दिया गया है. इस शाही शादी में गांव के सभी लोगों को खुला न्योता है कि ग्रामीण तीन दिन तक जब चाहें हेलीकॉप्टर में बैठकर सैकड़ों फीट ऊंचाई से अपने गांव को निहार सकते हैं.

गांव वालों का सपना किया पूरा

गांव के लोगों की इच्छा थी कि वो एक दिन हेलीकॉप्टर में घूमे. ऐसे में तीन दिन के लिए नई दिल्ली से एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर ही बुक कर दिया. यह हेलीकॉप्टर यहां पांच से छह किलोमीटर एरिया में घूम रहा है. सैकड़ों फीट ऊंचाई तक जाकर वापस नीचे आ जाता है. एक बार में गांव के पांच लोगों को बैठाया जाता है. पायलट कुलदीप सिंह ने फ्यूल की व्यवस्था दिल्ली से की गई है. उड़ाने के लिए दो पायलट की व्यवस्था की गई है.

 unique wedding, unique wedding in bikaner, unique wedding rajasthan, helicopter tour in daughters wedding, bikaner Kularia family, bikaner Kularia family 3 daughters unique wedding, desination wedding rajasthan, theme wedding in rajasthan, baratis helicopter tour in daughters marriage, Kularia family nokha silva village wedding, rajasthan news,bikaner news, तीन बेटियों की अनोखी शादी, बेटियों की शादी में हेलीकॉप्टर सैर का न्योता, बेटियों की शादी में पिता ने पूरे गांव को कराया हेलिकॉप्टर से सैर, राजस्थान अनोखी शादी

नोखा के सिलवा गांव में उद्योगपति कुलरिया परिवार की तीन बेटियों की शाही शादी बनी चर्चा का विषय

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एडीजी दिनेश एमएन भी इस शादी में शिरकत करने पहुंचे. बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर से ही वह नोखा के इस गांव तक पहुंचे. एक बार में पांच लोगों को हेलीकॉप्टर से सैर कराई जा रही है. कुलरिया परिवार का कहना है कि शादी में हमारे लिए गांव ही सर्वोपरि है. 1200 लोगों को हवाई सैर करवाई जा रही है. हेलिकॉप्टर यहां पांच से छह किलोमीटर एरिया में घूम रहा है.

यह भी पढ़े

भाजपा मंडल अध्यक्ष ने बिजली विभाग के जेई पर न्यायालय में  दायर किया परिवाद

बुलंद हौंसले के प्रबल पैरोकार थे छत्रपति शिवाजी: गणेश दत्त पाठक

जिस्म के सौदे में ढल गई जवानी ! अब बूढ़ापे  में क्या होगा

आप शाकाहारी है या मांसाहारी, जरुर पढें ये कथा, जीवन में कभी न भूलेंगे

बैंक से पैसा निकाल कर आ रहे युवक का उचक्कों ने थैला उड़ाया

Leave a Reply

error: Content is protected !!